भीनमाल (जालोर). कोरोना को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. कोरोना से निपटने के लिए हर दिन कोई ना कोई नये तरीके आजमा रहा है. इन दिनों कार्यरत चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग, नगर पालिका और अन्य प्रशासनिक विभागों के कार्यालय में प्रवेश करने से पहले सैनिटाइज करने के लिए कर्मचारी को लगाया जाता है.
लेकिन, स्थानीय प्रशासन ने विभागों में प्रवेश करने वाले व्यक्ति को ऑटोमेटिक सैनिटाइज करने के लिए मशीन बनाई है, जिसके तहत मशीन से प्रवेश करने वाला व्यक्ति ऑटोमेटिक ही सैनिटाइज हो जाएगा.
फिलहाल, ऑटोमेटिक सैनेटाइजर मशीन का फिलहाल उपखंड कार्यालय में ट्रायल चल रहा है. इसके सफलतापूर्वक काम करने के पश्चात ऐसे सभी विभागों में प्रवेश द्वार पर लगाया जाएगा. जिस पर प्रवेश करने वाला व्यक्ति ऑटोमेटिक सैनिटाइज हो जाएगा. विशेषकर इस मशीन को राजकीय चिकित्सालय में लगाए जाने की जरूरत है, जहां चिकित्सालय में प्रवेश करने वाला ऑटोमेटिक सैनिटाइज हो सके.
पढ़ें. जोधपुर में रेलवे वर्कशॉप में बनाई गई सैनिटाइज टनल, स्टेशन और अस्पतालों को कराएंगे उपलब्ध
जानकारी के अनुसार उपखंड कार्यालय के बाहर फुल बॉडी से सैनिटाइजर मशीन लगाई गई. इसमें किसी व्यक्ति के प्रवेश करते हुए सैनिटाइज हो जाएगा. प्रवेश करते ही मशीन में एक प्लेट बनी हुई है. जिस पर पैर रखते है तो इसका छिड़काव होगा. सिर्फ 3 सेकंड तक मशीन के अंदर घूम कर गुजरना होगा अपने हाथों को ऊपर की तरफ उठाते हुए आगे बढ़ना होता है.
बागोड़ा उपखंड क्षेत्र में सैनिटाइजेशन रूम का निर्माण किया गया है. देखा जाए तो जिलेभर में सैनिटाइजर का उपयोग विभिन्न तरीकों से किया जा रहा है. जिससे कोरोना से बचाव किया जा सके.