जालोर. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली पुलिस थाने मामला दर्ज करवाया गया है. जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी (कार्यवाहक) चम्पालाल जीनगर ने बताया कि पिछले कुछ माह से जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाकर उससे सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली जा रही है.
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर पोस्ट डालने की जानकारी मिलने पर ट्विटर अकाउंट पर सर्च किया गया तो पाया गया कि जालोर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के नाम से इस प्रकार का अकाउंट बनाकर गैर जिम्मेदाराना पोस्ट लगातार डाली जा रही है. जिसके बाद जिला कलेक्टर के निर्देश पर सोमवार को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई. कोतवाली थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर दर्ज हुई एफआईआर में तकनीकी टीम से जानकारी लेकर फर्जी ट्वीटर अकाउंट बनाने वाले की तलाश की जा रही है.
पढ़ेंः जल्द ही किसानों के साथ होगी वार्ता: कैलाश चौधरी
सांचोर पुलिस अधिकारी के नाम से भी बनी हुई है आईडी, एसपी को जारी करनी पड़ी अपील
जिले में फर्जी आईडी बनाकर लोगों को गुमराह करने वाले लोगों ने सांचोर पुलिस अधिकारी के नाम से भी ट्विटर पर आईडी बना रखी है. इस आईडी की जानकारी मिलने के बाद एसपी श्याम सिंह द्वारा जालोर पुलिस के ऑफिसियल आईडी @Jalorepolice से ट्वीट करके लोगों से अपील करके कहा कि इस फर्जी आईडी पर कोई जानकारी सांझा नहीं करें.