जालोर. विश्व की सबसे बड़ी गोशाला पथमेड़ा गोधाम के रजत जयंती समारोह व गो महिमा महोत्सव कार्यक्रम के अंतिम दिन भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने शिरकत की. बता दें कि इस कार्यक्रम में सतीश पूनिया सहित भाजपा के कई अधिकारी पहुंचे और गोशाला में 53वीं शक्तिपीठ की पूजा अर्चना की. पूनिया ने पहले गोशाला का भ्रमण किया और इसके बाद कामधेनु सरोवर और कामधेनु शक्तिपीठ पर पूजा अर्चना की.
इस दौरान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि आज पथमेड़ा जैसे पवित्र स्थल पर असीम ऊर्जा की शक्ति महसूस कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि मेरे जीवन का एक बहुत बड़ा लक्ष्य पूरा हो गया है. मैंने जितना सुना उससे कई ज्यादा पथमेड़ा में गो माता की सेवा, संरक्षण और संवर्धन होता है. पूनिया ने कहा कि यहां के गो भक्त भी धन्य हैं जो रात दिन गायों की सेवा करते है. उन्होंने बताया कि मुझे गो ऋषि दत्त शरणानंद महाराज से मिलने का अवसर मिला है. उन्होंने कहा कि यहां महिला शक्ति विराजमान है, अंतरिक्ष में जाने वाली पहली यात्री महिला थी.
पढ़ें- सनातन संस्कृति और परंपरा को तोड़ने वाला है कमलनाथ सरकार का फैसला : सुनील कोठारी
सतीश पूनिया ने कहा कि इस भूमि पर गायों की महिमा अंतरिक्ष और विज्ञान के युग में भी कम नहीं हुई है ना ही कभी होगी. उन्होंने कहा कि भारत के बारे में जो भी चर्चा की जाती है लेकिन भारत में बेसुमार खूबियों के बीच गाय माता विराजमान हैं, जिसका भारत में निश्चित संरक्षण होगा. वहीं, इस दौरान सांचोर के पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी, भाजपा जालोर जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह बालावत, जालोर सिरोही सांसद देवजी पटेल सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे.