जालोर. कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में लॉक डाउन कर दिया गया है. जिसके कारण दिहाड़ी मजदूरों और जरूरतमंद लोगों के सामने खाद्य सामग्री का संकट खड़ा हो गया. ऐसे में कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने गरीब और असहाय लोगों को राहत पहुंचाने के लिए सहायता कोष की स्थापना करके आम लोगों से सोशल मीडिया के माध्यम से मदद की अपील की है. जिसका असर यह रहा कि एक दिन में आम जनता ने 15 लाख की राशि जमा की है.
उन्होंने बताया की जरूरतमंद मदद के लिए जालोर सहायता कोष के नाम से एसबीआई बैंक में एक खाता खुलवाया गया है. जिसमें आम लोग जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए पैसे जमा कर सकते हैं. साथ ही बताया कि अनुमानित एक खाद्य सामग्री का पैकेट 500 रुपये में तैयार होता है. उसके हिसाब से दानदाता खाते में पैसे जमा कर सकते है.
पढ़ेंः कोरोना काल में भाजपा अध्यक्ष की अपील, 1 करोड़ भाजपा कार्यकर्ता 5 करोड़ गरीबों को कराएं भोजन
यह है खाता नंबर...
कोष का नाम - सहायता कोष जालोर
शाखा का नाम- एसबीआई कचहरी रोड जालोर
आईएफसी कोड- SBIN0031181
खाता नम्बर - 39235799722
पढ़ेंः COVID-19 UPDATE: कोरोना के 2 नए मामले आए सामने, भीलवाड़ा में 1 की मौत, कुल संक्रमित संख्या 40
एक दिन में लोगों ने किए 15 लाख जमा-
कलेक्टर गुप्ता ने बताया कि कोष के खाते में लोगों ने जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए एक दिन में 15 लाख की राशि जमा किया है. अब इन पैसों से जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन के पैकेट्स और खाद्य सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं.