ETV Bharat / state

जालोर: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला कलेक्टर ने जनता से की अपील - Corona positive in Jalore

जालोर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने मंगलवार को मीडिया के जरिए लोगों से अपील की है कि वो कोरोना की जंग में प्रशासन का सहयोग करें. उन्होंने कहा अपने साथ ही परिवार और अन्य व्यक्तियों की जीवन रक्षा के लिए कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करें. जिससे कोरोना संक्रमण से हम जीत सके.

district collector himanshu gupta, prevention of corona virus
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता
author img

By

Published : May 12, 2020, 7:26 PM IST

जालोर. जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है. इस घातक बीमारी ये अब तक यहां एक मौत भी हो चुकी है. वहीं, कोरोना के दो संदिग्ध लोगों की भी मौत हो गई है. जिनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है. ऐसे में जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने मीडिया के माध्यम से जिले के नागरिकों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है.

district collector himanshu gupta, prevention of corona virus
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता

उन्होंने बताया कि जिले में काफी संख्या में हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों से प्रवासियों के आगमन और अन्य कारणों से कोरोना संक्रमण का प्रभाव बढ़ रहा है. जिला प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा विभाग और सभी आवश्यक सेवाओं के कार्मिक इस स्थिति को नियंत्रित करने में लगातार कार्यरत हैं. उन्होंने जिले के निवासियों से अपील की है कि वे अपने साथ ही परिवार और अन्य व्यक्तियों की जीवन रक्षा के लिए कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करें. जिससे कोरोना संक्रमण से हम जीत सकें.

पढ़ें- प्रवासियों को राज्य सीमा पर रोकने का मामला, हाईकोर्ट ने सरकार से 24 घंटे में मांगा जवाब

कलेक्टर ने कहा कि इस संबंध में रखी जाने वाली सावधानियों और निर्देशों की पालना नहीं करने वाले व्यक्तियों को पाबंद करें. यदि कोई भी व्यक्ति इसका उल्लंघन करते हुए पाया जाए, तो इसकी सूचना जिला प्रशासन या पुलिस को दें. जिससे स्थिति पर नियंत्रण रखा जा सके. उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने और बाहर से आए प्रवासियों को समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.

जिले में रह रहे अन्य राज्यों के श्रमिकों को उनके गृह जिलों में पहुंचाने के लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को भेजने के लिए स्पेशल रेलगाड़ियों से दो रूट तय कर भेजने के प्रबंध किए जा रहे हैं. झारखंड के प्रवासी श्रमिकों को बस से भेजा जा रहा है. बिहार के श्रमिकों को सिरोही जिला प्रशासन से सामंजस्य बनाकर भेजने के लिए प्रयास हो रहे हैं.

जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में संक्रमण और अधिक नहीं फैले इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कर्फ्यू व्यवस्था लागू की गई है. साथ ही संक्रमित व्यक्तियों की ट्रैवल हिस्ट्री और उनके संपर्क में आने वाले अन्य व्यक्तियों के बारे में जांच पड़ताल कर उनकी स्वास्थ्य जांच और सैंपलिंग कराई जा रही है, जिससे कोरोना संक्रमण आगे नहीं फैले. ग्रामीण क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन और शहरी क्षेत्र में बफर जोन बना कर स्थिति को नियंत्रित किया जा रहा है.

पढ़ें- जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में पास बनवाने के लिए दलाल सक्रिय, 1,500 रुपए तक हो रही वसूली

बाजार बंद के निर्णय का कलेक्टर ने किया स्वागत

जालोर जिला मुख्यायल सहित जिले के ज्यादातर बड़े शहरों में व्यापार मंडल की ओर से अपनी इच्छा से बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया है. जिसका कलेक्टर गुप्ता ने स्वागत किया है. गुप्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमण से संबंधित बचाव व्यवस्थाओं के तहत जालोर सहित अन्य जगहों के व्यापारिक संगठनों की ओर से आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया है. इससे लोगों की आवाजाही कम होगी और कोरोना का संक्रमण आगे नहीं फैलेगा.

कोरोना की जंग में तैनात हैं 1500 जवान

पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष ने बताया कि जिले में कोरोना प्रोटोकाॅल मुस्तैदी से लागू किया जा रहा है. पुलिस विभाग कार्मिक निगरानी समितियों से समन्वय रखते हुए सक्रिय हैं. वर्तमान में जिले में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 1300 पुलिस कार्मिक और 200 होमगार्ड तैनात हैं, जो प्रतिदिन 15 से 20 घंटे तक अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

जालोर. जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है. इस घातक बीमारी ये अब तक यहां एक मौत भी हो चुकी है. वहीं, कोरोना के दो संदिग्ध लोगों की भी मौत हो गई है. जिनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है. ऐसे में जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने मीडिया के माध्यम से जिले के नागरिकों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है.

district collector himanshu gupta, prevention of corona virus
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता

उन्होंने बताया कि जिले में काफी संख्या में हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों से प्रवासियों के आगमन और अन्य कारणों से कोरोना संक्रमण का प्रभाव बढ़ रहा है. जिला प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा विभाग और सभी आवश्यक सेवाओं के कार्मिक इस स्थिति को नियंत्रित करने में लगातार कार्यरत हैं. उन्होंने जिले के निवासियों से अपील की है कि वे अपने साथ ही परिवार और अन्य व्यक्तियों की जीवन रक्षा के लिए कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करें. जिससे कोरोना संक्रमण से हम जीत सकें.

पढ़ें- प्रवासियों को राज्य सीमा पर रोकने का मामला, हाईकोर्ट ने सरकार से 24 घंटे में मांगा जवाब

कलेक्टर ने कहा कि इस संबंध में रखी जाने वाली सावधानियों और निर्देशों की पालना नहीं करने वाले व्यक्तियों को पाबंद करें. यदि कोई भी व्यक्ति इसका उल्लंघन करते हुए पाया जाए, तो इसकी सूचना जिला प्रशासन या पुलिस को दें. जिससे स्थिति पर नियंत्रण रखा जा सके. उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने और बाहर से आए प्रवासियों को समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.

जिले में रह रहे अन्य राज्यों के श्रमिकों को उनके गृह जिलों में पहुंचाने के लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को भेजने के लिए स्पेशल रेलगाड़ियों से दो रूट तय कर भेजने के प्रबंध किए जा रहे हैं. झारखंड के प्रवासी श्रमिकों को बस से भेजा जा रहा है. बिहार के श्रमिकों को सिरोही जिला प्रशासन से सामंजस्य बनाकर भेजने के लिए प्रयास हो रहे हैं.

जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में संक्रमण और अधिक नहीं फैले इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कर्फ्यू व्यवस्था लागू की गई है. साथ ही संक्रमित व्यक्तियों की ट्रैवल हिस्ट्री और उनके संपर्क में आने वाले अन्य व्यक्तियों के बारे में जांच पड़ताल कर उनकी स्वास्थ्य जांच और सैंपलिंग कराई जा रही है, जिससे कोरोना संक्रमण आगे नहीं फैले. ग्रामीण क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन और शहरी क्षेत्र में बफर जोन बना कर स्थिति को नियंत्रित किया जा रहा है.

पढ़ें- जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में पास बनवाने के लिए दलाल सक्रिय, 1,500 रुपए तक हो रही वसूली

बाजार बंद के निर्णय का कलेक्टर ने किया स्वागत

जालोर जिला मुख्यायल सहित जिले के ज्यादातर बड़े शहरों में व्यापार मंडल की ओर से अपनी इच्छा से बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया है. जिसका कलेक्टर गुप्ता ने स्वागत किया है. गुप्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमण से संबंधित बचाव व्यवस्थाओं के तहत जालोर सहित अन्य जगहों के व्यापारिक संगठनों की ओर से आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया है. इससे लोगों की आवाजाही कम होगी और कोरोना का संक्रमण आगे नहीं फैलेगा.

कोरोना की जंग में तैनात हैं 1500 जवान

पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष ने बताया कि जिले में कोरोना प्रोटोकाॅल मुस्तैदी से लागू किया जा रहा है. पुलिस विभाग कार्मिक निगरानी समितियों से समन्वय रखते हुए सक्रिय हैं. वर्तमान में जिले में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 1300 पुलिस कार्मिक और 200 होमगार्ड तैनात हैं, जो प्रतिदिन 15 से 20 घंटे तक अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.