रानीवाड़ा (जालोर). क्षेत्र में रविवार को जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने रानीवाड़ा पंचायत समिति के वीसी हॉल में उपखंड अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
पढ़ेंः मदर्स डे स्पेशल: मां बन 'दक्षा' इन बच्चों के जीवन में घोल रही मिठास, खिलखिला रहा बचपन
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बैठक के दौरान अधिकारियों को होम क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्ति और परिवारों पर विशेष निगरानी रखने और ऐसे व्यक्ति जो होम क्वॉरेंटाइन के नियमों का उल्लघंन करते पाए जाए, उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने ग्रामीण स्तर पर कोरोना संक्रमण बचाव और रोकथाम व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए निगरानी समितियों को प्रभावी बनाने के भी निर्देश दिए.
जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक ने पुलिस अधिकारियों से फ्लैग मार्च के संबंध में व्यवस्थाओं की समीक्षा की. बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार, अधिशाषी अभियंता शंकरलाल राठौड़, मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल, उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल, तहसीलदार शंकर लाल मीणा, विकास अधिकारी राजकुमार, पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल, थानाधिकारी मिट्ठू लाल और अतिरिक्त विकास अधिकारी मांगाराम सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
पढ़ेंः EXCLUSIVE: मुझे मेरे राजस्थान पुलिस के साथियों पर गर्व: डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव
जिला कलेक्टर ने किया इन क्षेत्रों का दौरा
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता व एसपी हिम्मत अभिलाष टांक ने रविवार को जसवंतपुरा तहसील के ग्राम कलापुरा व कारलू का दौरा कर कर्फ्यू व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने उपखंड अधिकारी पुष्पा कंवर सिसोदिया से आईसोलेट किये गये परिवार व व्यक्तियों के बारे में जानकारी ली. साथ ही ग्रामीण निगरानी समिति के कार्यों का अवलोकन भी किया. इसके साथ ही गांव में पेयजल, किराणा सामान, दवाईयों एवं खाद्य सामग्री का डोर-टू-डोर वितरण करने के निर्देश दिये.
एसपी हिम्मत अभिलाष टांक ने निगरानी व्यवस्था को माकूल बनाये रखने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये और सर्वे टीम के बारे में जानकारी ली. कर्फ्यू व्यवस्थाओं का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने को कहा. जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने कंटेनमेंट जोन व्यवस्थाओं तथा गांव के रास्ते सीलबंदी का निरीक्षण भी किया.