जालोर. जिले के नवनियुक्त जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया था. उसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर के सभी सरकारी दफ्तरों का औचक निरीक्षण किया और कर्मचारियों को समय पर कार्य करने सहित आवश्यक निर्देश दिए थे.
बता दें, कि गुरुवार को कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने सामान्य चिकित्सालय जालोर का आकस्मिक निरीक्षण किया साथ ही चिकित्सा व्यवस्थाओं का अवलोकन कर चिकित्सा सुविधाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर गुप्ता ने आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना और मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए राज्य की जन कल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं से आमजन को अधिकाधिक लाभ पहुंचाने के लिए उपस्थित चिकित्साधिकारियों और कार्मिकों का निर्देश दिये.
पढ़ें- जालोरः नगर परिषद के भूमि शाखा में आग लगाने के आरोपी को DLB ने किया निलंबित
उन्होंने सामान्य चिकित्सालय जालोर की गहन चिकित्सा इकाई, ओपीडी आउटडोर, आईपीडी इनडोर, सोनोग्राफी, सिटी स्केन केन्द्र, जांच केन्द्र, डायलीसिस केन्द्र, निःशुल्क दवा वितरण केन्द्र, ऑपरेशन थियेटर सहित विभिन्न वार्डो का अवलोकन कर वार्डो में आवश्यक चिकित्सा व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने और चिकित्सालय परिसरं में स्वच्छता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये. इसके बाद जिला गुप्ता ने वार्ड में जाकर मरीजों से स्वास्थ्य संबंधी चर्चा कर उनको राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की.