भीनमाल (जालोर). क्षेत्र में भाजपा की जिलास्तरीय बैठक का आयोजन हुआ. जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह बालावत ने आगामी पंचायत व नगर निकाय के चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं को धरातल पर कार्य करने की बात कही. यह आयोजन क्षेंमकरी माता की तलहटी पर माली समाज धर्मशाला में हुआ.
बैठक में सांसद देवजी एम पटेल ने केंद्र सरकार की ओर से अनुच्छेद- 370 पर लिए गए फैसले को ऐतिहासिक फैसला बताया. साथ ही कहा कि देश से ही नहीं विदेशों से भी इसकी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. पटेल ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार है. मगर भाजपा आज भी धरातल पर मजबूत है. आगामी चुनावों में भाजपा अपना मजबूती से वर्चस्व रखेगी.
पढ़ें- वाड्रा मामले में सुनवाई टली, अब 12 सितंबर को होगी
जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि भाजपा की ओर से देश हित में कार्य किया गया है. वहीं, भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी ने 370 हटने की सभी को बधाई देते हुए कहा कि आगामी चुनावों में भाजपा हर पद पर अपनी जीत निश्चित करेगी.
पढ़ें - जोधपुरः मोड़सिंह नगर को पंचायत बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रर्दशन, सौंपा ज्ञापन
इस दौरान जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोयल, पूर्व मंत्री धन्नाराम पुरोहित, रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने विचार व्यक्त किए. बैठक के दौरान भाजपा सदस्यता अभियान व आगामी चुनावों को लेकर चर्चा की गई. इस मौके पर प्रधान धुखाराम पुरोहित, भाजपा नगर अध्यक्ष भरत सिंह भोजाणी, महादेवाराम घाची, मुकेश खंडेलवाल, जोरावसिंहराव, किशोर सांखला, रमेश सोनी सहित और जसराज पुरोहित सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.