जालोर. दूसरे राज्य से आए प्रवासी मजदूर सहित हजारों लोगों को मनरेगा में रोजगार देने के बाद जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने जिले के मेंगलवा में मनरेगा कार्यों का और मांडवला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. साथ ही कलेक्टर ने दोनों जगह व्यवस्थाएं सुधारने के आवश्यक निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें- 25 साल बादः 21 जून को प्रदेश में दिखेगा वलयाकार सूर्य ग्रहण
इस दौरान कलेक्टर गुप्ता ने मनरेगा कार्यस्थल पर की जा रही व्यवस्था की जानकारी लेने के साथ कार्यस्थल पर छाया, पानी और दवाइयों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली. जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायत मेंगलवा में पाटड़ी नाड़ी खुदाई कार्य का अवलोकन किया. इस दौरान वे श्रमिकों से रूबरू हुए और काम के दौरन मास्क, सैनिटाइजर के बारे में जानकारी ली. साथ ही सरपंच केराराम, श्रमिकों और ग्रामीणों से संपर्क कर समस्याएं सुनी और अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें- प्रदेश में पहली बार थानेदारों से CM का सीधा संवाद, मनोबल बढ़ाने के साथ कई घोषणाएं भी की
इस दौरान विकास अधिकारी आवड़दान चारण मौजूद रहे. इसके बाद कलेक्टर ने मांडवला गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर कोरोना सैम्पलिंग कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डाॅ. कर्ण को कोरोना में सैंपलिंग बढ़ाने और बाहर से आने वाले प्रवासियों के परिवारों में एक सदस्य की आवश्यक रूप से सैंपल लेने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं. उन्होंने उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रसवों की संख्या स्थिति, आईपीडी और ओपीडी में जांच प्रक्रिया और रोगियों के स्वस्थ होने आदि कई बातों के बारे में जानकारी प्राप्त कर कमियों को दूर करने के निर्देश दिए हैं.