ETV Bharat / state

आरपीएससी: वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 2024: सामान्य ज्ञान का पेपर संपन्न, दूसरी पारी में हिंदी की परीक्षा - RPSC SENIOR TEACHER EXAM

आरपीएससी की वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 2024 में पहली पारी में सामान्य ज्ञान का पेपर हुआ. परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण रहा.

Senior Teacher Exam 2024
वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 2024 (ETV Bharat Ajmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 15 hours ago

अजमेर: राजस्थान लोक सेवा आयोग की वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) परीक्षा 2024 का आयोजन 28 से 31 दिसंबर 2024 को विषयवार हो रहा है. परीक्षा के पहले दिन 31 जिलों में हुई सामान्य ज्ञान के पेपर में 52.27 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. परीक्षा के लिए 1 लाख 74 हजार 577 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें से 91 हजार 255 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए. जबकि 83 हजार 322 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. पहले दिन परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण रहा.

आयोग के सचिव और रामनिवास मेहता ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड द्वितीय (संस्कृत शिक्षा विभाग) परीक्षा 2024 के पहले दिन सुबह 9:30 से 12 बजे तक सामान्य ज्ञान का पेपर हुआ. पेपर की अवधि के दौरान अभ्यर्थियों को परीक्षा में ओएमआर उत्तर पत्रक के पांचवे विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया. उन्होंने बताया कि दोपहर 2:30 से 5 बजे तक हिंदी विषय का पेपर है.

पढ़ें: वरिष्ठ अध्यापक के 2129 पदों के लिए आज से आवेदन शुरू, 24 जनवरी है लास्ट डेट - GOVERNMENT JOB VACANCY

वहीं अगले दिन 29 दिसंबर को सुबह की पारी में जीके एंड एजुकेशनल साइकोलॉजी और दोपहर की पारी में साइंस का पेपर है. 30 दिसंबर को सुबह की पारी में गणित और दोपहर की पारी में संस्कृत विषय का पेपर है. इसी तरह 31 दिसंबर, 2024 को अंग्रेजी विषय का पेपर पहली पारी में होगा. मेहता ने बताया कि परीक्षा के दौरान सुरक्षा के सभी मंकुल इंतजाम किए गए हैं. हालांकि सर्दी को देखते हुए अभ्यर्थियों विशेष छूट दी गई है.

पढ़ें: आरपीएससी: वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा-2024, 28 से 31 दिसंबर तक किया जाएगा विषयवार परीक्षा का आयोजन

सामान्य ज्ञान के पेपर में जिलेवार अभ्यर्थियों की उपस्थिति: पेपर के दौरान अजमेर में अभ्यर्थियों की उपस्थि​ति 44.15 फीसदी, अलवर में 50.96, बांसवाड़ा में 67.30, ब्यावर में 61.37, भरतपुर में 55.49, भीलवाड़ा में 60.63, बीकानेर में 49.35, बूंदी में 67.51, चूरू में 49.35, धौलपुर में 64.51, डीडवाना कुचामन में 52.74, डूंगरपुर में 64.40, गंगापुर सिटी में 64.10, हनुमानगढ़ में 51.57, जयपुर में 46.54 और झालावाड़ में 69.82 फीसदी रही.

पढ़ें: आरपीएससी ने 2000 से ज्यादा पदों के लिए जारी किया भर्ती का विज्ञापन, देखिए पूरी लिस्ट और डिटेल - RPSC EXAMS

वहीं झुंझुनू में 49.42 फीसदी, जोधपुर में 45.42, केकड़ी में 69.76, कोटा में 64.63, कोटपूतली बहरोड़ में 53.31, नागौर में 49.15, नीम का थाना में 55.85, पाली में 54.48, प्रतापगढ़ में 63.08, सवाई माधोपुर में 61.02, सीकर में 51.97, सिरोही में 64.54, श्रीगंगानगर में 54.57, टोंक में 59.67 और उदयपुर में 49.65 फीसदी अभ्यर्थियों उपस्थिति रही.

अजमेर: राजस्थान लोक सेवा आयोग की वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) परीक्षा 2024 का आयोजन 28 से 31 दिसंबर 2024 को विषयवार हो रहा है. परीक्षा के पहले दिन 31 जिलों में हुई सामान्य ज्ञान के पेपर में 52.27 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. परीक्षा के लिए 1 लाख 74 हजार 577 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें से 91 हजार 255 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए. जबकि 83 हजार 322 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. पहले दिन परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण रहा.

आयोग के सचिव और रामनिवास मेहता ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड द्वितीय (संस्कृत शिक्षा विभाग) परीक्षा 2024 के पहले दिन सुबह 9:30 से 12 बजे तक सामान्य ज्ञान का पेपर हुआ. पेपर की अवधि के दौरान अभ्यर्थियों को परीक्षा में ओएमआर उत्तर पत्रक के पांचवे विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया. उन्होंने बताया कि दोपहर 2:30 से 5 बजे तक हिंदी विषय का पेपर है.

पढ़ें: वरिष्ठ अध्यापक के 2129 पदों के लिए आज से आवेदन शुरू, 24 जनवरी है लास्ट डेट - GOVERNMENT JOB VACANCY

वहीं अगले दिन 29 दिसंबर को सुबह की पारी में जीके एंड एजुकेशनल साइकोलॉजी और दोपहर की पारी में साइंस का पेपर है. 30 दिसंबर को सुबह की पारी में गणित और दोपहर की पारी में संस्कृत विषय का पेपर है. इसी तरह 31 दिसंबर, 2024 को अंग्रेजी विषय का पेपर पहली पारी में होगा. मेहता ने बताया कि परीक्षा के दौरान सुरक्षा के सभी मंकुल इंतजाम किए गए हैं. हालांकि सर्दी को देखते हुए अभ्यर्थियों विशेष छूट दी गई है.

पढ़ें: आरपीएससी: वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा-2024, 28 से 31 दिसंबर तक किया जाएगा विषयवार परीक्षा का आयोजन

सामान्य ज्ञान के पेपर में जिलेवार अभ्यर्थियों की उपस्थिति: पेपर के दौरान अजमेर में अभ्यर्थियों की उपस्थि​ति 44.15 फीसदी, अलवर में 50.96, बांसवाड़ा में 67.30, ब्यावर में 61.37, भरतपुर में 55.49, भीलवाड़ा में 60.63, बीकानेर में 49.35, बूंदी में 67.51, चूरू में 49.35, धौलपुर में 64.51, डीडवाना कुचामन में 52.74, डूंगरपुर में 64.40, गंगापुर सिटी में 64.10, हनुमानगढ़ में 51.57, जयपुर में 46.54 और झालावाड़ में 69.82 फीसदी रही.

पढ़ें: आरपीएससी ने 2000 से ज्यादा पदों के लिए जारी किया भर्ती का विज्ञापन, देखिए पूरी लिस्ट और डिटेल - RPSC EXAMS

वहीं झुंझुनू में 49.42 फीसदी, जोधपुर में 45.42, केकड़ी में 69.76, कोटा में 64.63, कोटपूतली बहरोड़ में 53.31, नागौर में 49.15, नीम का थाना में 55.85, पाली में 54.48, प्रतापगढ़ में 63.08, सवाई माधोपुर में 61.02, सीकर में 51.97, सिरोही में 64.54, श्रीगंगानगर में 54.57, टोंक में 59.67 और उदयपुर में 49.65 फीसदी अभ्यर्थियों उपस्थिति रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.