अजमेर: राजस्थान लोक सेवा आयोग की वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) परीक्षा 2024 का आयोजन 28 से 31 दिसंबर 2024 को विषयवार हो रहा है. परीक्षा के पहले दिन 31 जिलों में हुई सामान्य ज्ञान के पेपर में 52.27 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. परीक्षा के लिए 1 लाख 74 हजार 577 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें से 91 हजार 255 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए. जबकि 83 हजार 322 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. पहले दिन परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण रहा.
आयोग के सचिव और रामनिवास मेहता ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड द्वितीय (संस्कृत शिक्षा विभाग) परीक्षा 2024 के पहले दिन सुबह 9:30 से 12 बजे तक सामान्य ज्ञान का पेपर हुआ. पेपर की अवधि के दौरान अभ्यर्थियों को परीक्षा में ओएमआर उत्तर पत्रक के पांचवे विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया. उन्होंने बताया कि दोपहर 2:30 से 5 बजे तक हिंदी विषय का पेपर है.
पढ़ें: वरिष्ठ अध्यापक के 2129 पदों के लिए आज से आवेदन शुरू, 24 जनवरी है लास्ट डेट - GOVERNMENT JOB VACANCY
वहीं अगले दिन 29 दिसंबर को सुबह की पारी में जीके एंड एजुकेशनल साइकोलॉजी और दोपहर की पारी में साइंस का पेपर है. 30 दिसंबर को सुबह की पारी में गणित और दोपहर की पारी में संस्कृत विषय का पेपर है. इसी तरह 31 दिसंबर, 2024 को अंग्रेजी विषय का पेपर पहली पारी में होगा. मेहता ने बताया कि परीक्षा के दौरान सुरक्षा के सभी मंकुल इंतजाम किए गए हैं. हालांकि सर्दी को देखते हुए अभ्यर्थियों विशेष छूट दी गई है.
सामान्य ज्ञान के पेपर में जिलेवार अभ्यर्थियों की उपस्थिति: पेपर के दौरान अजमेर में अभ्यर्थियों की उपस्थिति 44.15 फीसदी, अलवर में 50.96, बांसवाड़ा में 67.30, ब्यावर में 61.37, भरतपुर में 55.49, भीलवाड़ा में 60.63, बीकानेर में 49.35, बूंदी में 67.51, चूरू में 49.35, धौलपुर में 64.51, डीडवाना कुचामन में 52.74, डूंगरपुर में 64.40, गंगापुर सिटी में 64.10, हनुमानगढ़ में 51.57, जयपुर में 46.54 और झालावाड़ में 69.82 फीसदी रही.
वहीं झुंझुनू में 49.42 फीसदी, जोधपुर में 45.42, केकड़ी में 69.76, कोटा में 64.63, कोटपूतली बहरोड़ में 53.31, नागौर में 49.15, नीम का थाना में 55.85, पाली में 54.48, प्रतापगढ़ में 63.08, सवाई माधोपुर में 61.02, सीकर में 51.97, सिरोही में 64.54, श्रीगंगानगर में 54.57, टोंक में 59.67 और उदयपुर में 49.65 फीसदी अभ्यर्थियों उपस्थिति रही.