जालोर. जिले के चितलवाना पंचायत समिति के विकास अधिकारी पर मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने के आरोप लगे हैं. जिसपर कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने 17 सी.सी.ए. के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें नोटिस जारी कर 7 दिन में जवाब मांगा है.
गुप्ता ने 17 सी.सी.ए. के आरोप पत्र में बताया कि, पंचायत समिति चितलवाना के विकास अधिकारी जगदीश विश्नोई ने जिला स्तर से लगातार निर्देश मिलने के बाद भी मनरेगा योजना में कार्यों को पूरा कराने के लिए अपेक्षित कार्रवाई नहीं की. इनकी पंचायत समिति की ऑनलाइन प्रगति की समीक्षा में पाया गया कि वर्ष 2017-20 की अवधि में स्वीकृत और प्रगतिरत कार्यों को पूरी कराने के लिए जगदीश विश्नोई ने कोई ध्यान नहीं दिया. जिसके फलस्वरूप पंचायत समिति चितलवाना में 4 हजार 154 कार्य अधूरे पड़े हैं. पंचायत समिति का कार्य पूर्णता प्रतिशत 63.36 है. इस संबंध में राज्य और भारत सरकार की तरफ से भी कार्यों को शीघ्रता से पूरा कराने के लिए निरन्तर निर्देश दिए जा रहे हैं. इसलिए मनरेगा जैसी महती योजना के क्रियान्वयन में इनको लापरवारी बरतने का दोषी माना गया है.
ये भी पढ़ेंः कड़ी सुरक्षा के बीच करवाये जाएंगे पंचायती राज के चुनावः एसपी श्याम सिंह
कलेक्टर ने उक्त आरोपों के संबंध में पंचायत समिति चितलवाना के विकास अधिकारी जगदीश विश्नोई को आरोप पत्र जारी कर 7 दिवस की अवधि में लिखित जवाब प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है. यदि उक्त निर्धारित समयावधि में उनका लिखित कथन प्राप्त नहीं हुआ तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई शुरू की जाएगी.