रानीवाड़ा (जालोर). करड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के डींगाव में गत 18 अप्रैल को एक महिला से गहने लूटने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं वारदात में शामिल नाबालिग को भी करड़ा पुलिस ने संरक्षण में लिया है.
थानाधिकारी अवधेश सांदू ने बताया, 18 अप्रैल सुबह 10 बजे डीगांव निवासी केली देवी पत्नी लाधुराम विश्नोई दुकान से घर जा रही थी. इसी दरम्यान पीछे से बाइक पर सवार होकर आए दो व्यक्तियो ने नाक में पहना सोने का भंवरिया और सांकली लूट कर भाग गए थे. इस पर केली देवी ने थाने में मामला दर्ज करवाने के बाद जांच प्रारम्भ कर गहनता से लुटरों की खोजबीन में लगे हुए थे, जिस पर उत्तर प्रदेश के अमरावा के नौगंवा निवासी इरफान अहमद (25) पुत्र शरीफ अहमद को गिरफ्तार कर लिया. वहीं घटना में शरीक विधि से संघर्षरत किशोर को संरक्षण में लिया गया. माल बरामद कर अनुसंधान किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: जोधपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 120 किलो डोडा पोस्त से भरा पिकअप पकड़ा, आरोपी फरार
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी आरोपियों की तस्वीरें
डीगांव से भागने के पश्चात बाइक सवार लोगों की खारा से गुंदाउ वाले रास्ते पर एक दुकान के आगे लगे कैमरे में तस्वीर कैद हो गई. पुलिस ने सीसीटीवी समेत विभिन्न तकनीकी के सहयोग से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.