रानीवाड़ा (जालोर). क्षेत्र में जसवंतपुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 67.400 किलो ग्राम डोडा पोस्त बरामद कर एक कार को जब्त किया है. वहीं इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशन में जालोर जिले की पुलिस लगातार अवैध डोडा पोस्त की तस्करी करने वाले तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में शनिवार को जसवंतपुरा पुलिस थानाधिकारी ने एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई करते हुए कागमाला गांव की आबादी क्षेत्र में हनुमाना राम को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके कब्जे से 67.400 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया. वहीं पुलिस ने आरोपी के पास से एक कार जीजे 05 जेएल 7639 को भी जब्त किया है.
पढ़ें- 74 वां स्वतंत्रता दिवसः मुख्यमंत्री ने अमर जवान ज्योति पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
वहीं जसवंतपुरा पुलिस ने आरोपी हनुमा नाराम विश्नोई के विरोध में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है. इस कार्रवाई में जसवंतपुरा पुलिस थानाधिकारी साबिर मोहम्मद, एएसआई भागीरथराम, हेड कांस्टेबल वणाराम, कांस्टेबल परसाराम, प्रकाश, महेश कुमार, प्रकाश, वरिंगाराम, भैराराम, नपा राम और श्रवण कुमार शामिल थे.