ETV Bharat / state

जालोर में कोरोना के 84 नए मामले आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 2680 - जाजस्थान न्यूज

जालोर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. गुरुवार को भी यहां कोरोना के 84 नए मामले सामने आए. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2680 पर पहुंच गया है.

jalore news, rajasthan news
जालोर में मिले 84 कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 10:58 PM IST

जालोर. जिले में पहली बार 6 मई को कोरोना ने दस्तक दी थी. उसके बाद चार अगले महीनों में कोरोना के 1 हजार 358 मामले सामने आए थे. जबकि, अकेले सितंबर महीने में 1 हजार 322 कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई है. वहीं, गुरुवार को भी यहां कोरोना के 84 नए मामले सामने आए हैं.

jalore news, rajasthan news
जालोर में मिले 84 कोरोना पॉजिटिव

सीएमएचओ डाॅ. गजेंद्र सिंह देवल ने बताया कि, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को प्रक्रियाधीन सैम्पलों में से 639 की रिपोर्ट प्राप्त हुई. जिसमें 84 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें जालोर शहर में 22, भीनमाल में 26, बिशनगढ़ में 1, आसाना में 1, बागरा में 3, चुरा में 1, दांतीवास में 1, गाजीपुरा में 4, हेमागुडा में 1, धानपुर में 1, जसवंतपुरा में 3, पहाड़पुरा में 8, परावा में 1, मांडवला में 1, ओडवाडा में 1, सांकड़ में 1, पुनासा में 1, सियाणा में 1, सरत में 5 और सोजत सिटी में 1 कोरोना संक्रमित मिला है.

ये भी पढ़ेंः कड़ी सुरक्षा के बीच करवाये जाएंगे पंचायती राज के चुनावः एसपी श्याम सिंह

उन्होंने बताया कि, जिले में संभावित व्यक्तियों और कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए व्यक्तियों के जांच के लिए अब तक कुल 1 लाख 3 हजार 989 सैम्पल लिए गए हैं. इनमें से 98 हजार 802 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि, 2 हजार 680 व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं. गुरुवार को भी जिले में 531 चिकित्सा टीमों ने 9 हजार 730 घरों का सर्वे कर 23 हजार 539 लोगों की स्क्रीनिंग की है.

जालोर. जिले में पहली बार 6 मई को कोरोना ने दस्तक दी थी. उसके बाद चार अगले महीनों में कोरोना के 1 हजार 358 मामले सामने आए थे. जबकि, अकेले सितंबर महीने में 1 हजार 322 कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई है. वहीं, गुरुवार को भी यहां कोरोना के 84 नए मामले सामने आए हैं.

jalore news, rajasthan news
जालोर में मिले 84 कोरोना पॉजिटिव

सीएमएचओ डाॅ. गजेंद्र सिंह देवल ने बताया कि, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को प्रक्रियाधीन सैम्पलों में से 639 की रिपोर्ट प्राप्त हुई. जिसमें 84 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें जालोर शहर में 22, भीनमाल में 26, बिशनगढ़ में 1, आसाना में 1, बागरा में 3, चुरा में 1, दांतीवास में 1, गाजीपुरा में 4, हेमागुडा में 1, धानपुर में 1, जसवंतपुरा में 3, पहाड़पुरा में 8, परावा में 1, मांडवला में 1, ओडवाडा में 1, सांकड़ में 1, पुनासा में 1, सियाणा में 1, सरत में 5 और सोजत सिटी में 1 कोरोना संक्रमित मिला है.

ये भी पढ़ेंः कड़ी सुरक्षा के बीच करवाये जाएंगे पंचायती राज के चुनावः एसपी श्याम सिंह

उन्होंने बताया कि, जिले में संभावित व्यक्तियों और कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए व्यक्तियों के जांच के लिए अब तक कुल 1 लाख 3 हजार 989 सैम्पल लिए गए हैं. इनमें से 98 हजार 802 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि, 2 हजार 680 व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं. गुरुवार को भी जिले में 531 चिकित्सा टीमों ने 9 हजार 730 घरों का सर्वे कर 23 हजार 539 लोगों की स्क्रीनिंग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.