ETV Bharat / state

अन्य राज्यों में फंसे 4400 प्रवासी अनुमति लेकर पहुंचे जालोर, जांच के बाद ही दिया गया प्रवेश - क्वॉरेंटाइन सेंटर

बुधवार को गृह मंत्रालय ने प्रवासियों के घर जाने को लेकर आदेश जारी करने के बाद लॉकडाउन के दौरान विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. जालोर जिले में बड़ी संख्या में प्रवासी पहुंच रहे हैं. अब तक अन्य राज्यों में फंसे 4400 प्रवासी अनुमति लेकर जालोर जिले में पहुंचे हैं.

प्रवासी पहुंचे जालोर, migrants reached Jalore
प्रवासी पहुंचे जालोर
author img

By

Published : May 2, 2020, 10:51 AM IST

रानीवाड़ा (जालोर). लॉकडाउन के दौरान विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. जालोर जिले में बड़ी संख्या में प्रवासी पहुंच रहे हैं. बुधवार को गृह मंत्रालय ने प्रवासियों को घर जाने को लेकर आदेश जारी करने के बाद प्रवासी अपने स्तर पर अनुमति लेकर गांव की तरफ आने लग गए हैं. गुजरात की सीमा पर बने चेक पोस्ट पर जांच के बाद इनको जिले में प्रवेश दिया जा रहा है.

4400 प्रवासी अनुमति लेकर पहुंचे जालोर

हालांकि इसके पहले विभिन्न राज्यों के क्वॉरेंटाइन सेंटर में फंसे प्रवासियों को लाया गया था. उसके बाद केंद्र सरकार ने बुधवार को विभिन्न राज्य में फंसे सभी प्रवासियों को जिले में लाने के आदेश जारी किए. जिसके बाद प्रवासी जहां रह रहे हैं, उनके क्षेत्र के जिला कलेक्टर से अनुमति लेकर सीमा पर आने का सिलसिला शुरू हो गया है.

पढ़ें: कुशलगढ़ में कोरोना की चपेट में आई 6 महीने की मासूम, बच्ची के पिता भी पॉजिटिव

ऐसे में जिले की सीमा पर बनी चेक पोस्टों पर चिकित्सा विभाग की टीम की ओर से पूरी तरह से जांच की जा रही है. उसके बाद ही इनको जिले में प्रवेश दिया जा रहा है. यहां आने के बाद बंध पत्र भरकर उन्हें होम आइसोलेट किया जा रहा है. अब तक रूपावटी चेक पोस्ट पर 1200, तो सांचौर के विरोल चेक पोस्ट से 3200 प्रवासी पहुंचे हैं. प्रवासियों की जांच के बाद उन्हें जिले में प्रवेश दिया जा रहा है. साथ ही प्रवासियों के आगमन को लेकर प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा विभाग पूरी तरह से अलर्ट है.

रानीवाड़ा (जालोर). लॉकडाउन के दौरान विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. जालोर जिले में बड़ी संख्या में प्रवासी पहुंच रहे हैं. बुधवार को गृह मंत्रालय ने प्रवासियों को घर जाने को लेकर आदेश जारी करने के बाद प्रवासी अपने स्तर पर अनुमति लेकर गांव की तरफ आने लग गए हैं. गुजरात की सीमा पर बने चेक पोस्ट पर जांच के बाद इनको जिले में प्रवेश दिया जा रहा है.

4400 प्रवासी अनुमति लेकर पहुंचे जालोर

हालांकि इसके पहले विभिन्न राज्यों के क्वॉरेंटाइन सेंटर में फंसे प्रवासियों को लाया गया था. उसके बाद केंद्र सरकार ने बुधवार को विभिन्न राज्य में फंसे सभी प्रवासियों को जिले में लाने के आदेश जारी किए. जिसके बाद प्रवासी जहां रह रहे हैं, उनके क्षेत्र के जिला कलेक्टर से अनुमति लेकर सीमा पर आने का सिलसिला शुरू हो गया है.

पढ़ें: कुशलगढ़ में कोरोना की चपेट में आई 6 महीने की मासूम, बच्ची के पिता भी पॉजिटिव

ऐसे में जिले की सीमा पर बनी चेक पोस्टों पर चिकित्सा विभाग की टीम की ओर से पूरी तरह से जांच की जा रही है. उसके बाद ही इनको जिले में प्रवेश दिया जा रहा है. यहां आने के बाद बंध पत्र भरकर उन्हें होम आइसोलेट किया जा रहा है. अब तक रूपावटी चेक पोस्ट पर 1200, तो सांचौर के विरोल चेक पोस्ट से 3200 प्रवासी पहुंचे हैं. प्रवासियों की जांच के बाद उन्हें जिले में प्रवेश दिया जा रहा है. साथ ही प्रवासियों के आगमन को लेकर प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा विभाग पूरी तरह से अलर्ट है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.