जालोर. कोरोना वायरस के लिए लगाये गए लॉकडाउन के दौरान जिले से बाहर रहने वाले 43 पुलिस जवानों ने जिले में वापस आमद करवाई, जिसके बाद एसपी ने सभी जवानों को क्वॉरेंटाइन करवाया है. अब कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट आने के बाद सभी को ड्यूटी पर भेजा जाएगा.
एसपी हिम्मत अभिलाष टांक ने बताया कि पुलिस भी कोरोना संक्रमण बचाव प्रबन्धन के नियमों की पालना करने के लिए जवाबदेह है. ऐसे में जवान जो बाहर से जिले में ड्यूटी पर लगाये गये हैं, उन 43 जवानों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.
पढ़ेंः राजस्थान में नहीं रुक रहा पुलिस पर हमला...जोधपुर में गश्त पर गए SDRF जवान पर पत्थरबाजी
जिसके बाद सभी जवानों के कोरोना की जांच के लिए सेंपल लेकर जोधपुर के एसएन मेडिकल कॉलेज भेजे हैं, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद जिले में अलग अलग जगह ड्यूटी लगाई जाएगी.
डीजी के आदेश पर वापस आये है जिले में
कोरोना वायरस के पहले जो जवान छुट्टियां लेकर अपने गांव गए थे. बाद में लॉकडाउन लागू होने के बाद सभी को जिस जगह है. उसी जगह रहने के निर्देश दिए. ऐसे में सभी पुलिसकर्मी जो छुट्टी लेकर गए थे. उनको उनके नजदीक के थाने में ड्यूटी देने को कहा गया था. लेकिन, अब पुलिस महानिदेशक के आदेश के बाद 43 पुलिस के जवान जिला मुख्यालय पहुंचे थे, जिसके बाद सभी जवानों के सेम्पल लेकर क्वॉरेंटाइन किया गया है.