जालोर. जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. जिसके बाद जालोर में कोरोना के मामले बढ़कर 1067 पर पहुंच गया है. जिसमें से 951 लोग कोविड केयर सेंटर से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. जानकारी के अनुसार अब तक 116 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार किया जा रहा है.
जिले में अब तक 53 हजार 944 लोगों की कोरोना सैंपल लिए जा चुके हैं. इनमें से 50595 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं जिले में स्थित कोरोना जांच लैब से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को सोमवार को प्रक्रियाधीन सैंपल में से 840 की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें 23 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव और 799 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव और 2 एसएनआर व 10 सेैंपल की रिपोर्ट रिजेक्ट मिली है.
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसके चौहान ने बताया कि सोमवार प्राप्त रिपोर्ट में पॉजिटिव आए लोगों में सें 2 जालोर शहर, 1 देवडा, 1 आहोर, 1 हरियाली, 2 भीनमाल, 7 रेवतड़ा, 2 विराणा, 6 सांचौर व 1 बैरठ निवासी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. डॉ. चौहान ने बताया कि संभावित व्यक्तियों और कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों में से जिले में अब तक कुल 53 हजार 944 सैंपल लिए गए हैं. इनमें से 50595 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है.
पढ़ें: राजसमंद में कोरोना का प्रकोप जारी, 44 नए मामले आए सामने
जिले में अब तक कुल 1067 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं 515 लोगों का सैंपल जांच हेतु प्रक्रियाधीन हैं. वर्तमान में जिले में 116 कोरोना एक्टिव केस हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है. सोमवार को जिले में 538 चिकित्सा टीमों की ओर से 9 हजार 723 घरों का सर्वे कर 24 हजार 11 लोगों की स्क्रीनिंग की गई हैं.