जालोर. जिले में बुधवार को कोरोना वायरस के 4 नए मरीज सामने आए है. वहीं गुरुवार को 1 नया कोरोना संक्रमण का मामला रानीवाड़ा उपखंड मुख्यालय का सामने आया है. जिसके बाद जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने कोरोना संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के हर संभव प्रयास में कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए है. चिकित्सा विभाग के समस्त चिकित्साकर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिये गये हैं.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि जिले में बुधवार को 4 व्यक्तियों के कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी. वहीं 1 मामला गुरुवार को सामने आया है. संक्रमित व्यक्तियों का उपचार प्रारम्भ कर दिया गया है, जिनमें से 2 को उपचार के लिए जोधपुर रेफर किया गया है. कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के सम्पर्क में आये लोगों को संस्थागत क्वारेंटाइन कर सेम्पल लिया जा चुका है. काॅन्टेक्ट ट्रैसिंग प्रोटोकाॅल के दौरान संक्रमित व्यक्तियों के सम्पर्क में आने वाले अन्य लोगों के बारे में सूचना प्राप्त की जा रही है.
ये पढ़ें: सांसद देवजी पटेल का सीएम गहलोत को पत्र, प्रवासियों को लेकर की ये मांग
डाॅ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि संक्रमित व्यक्तियों के गांव में विभाग की टीमों ने फिर से सघन स्क्रीनिंग प्रारम्भ कर दी गई है. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 745 सेम्पल लिये गये हैं. इनमें से 666 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. अब तक जिले में 5 व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाये गये है. जिनमें से सायला ब्लाॅक से विराणा गांव के 2, आहोर ब्लाॅक से रायथल गांव का, 1 युवक रानीवाड़ा और 1 युवती एएनएम नियुक्ति के लिए सीकर से आयी थी. जबकि 74 सेम्पल प्रक्रियाधीन है.
होम आइसोलेट व्यक्तियों पर कड़ी नजर
जिले की सीमा में प्रवेश कर चुके संदेहास्पद व्यक्तियों को घर और अधिकृत सेंटर में क्वारेंटाइन किया जा रहा है. जिले में अब तक 716 लोगों को संस्थागत क्वारेंटाइन किया गया था. जिनमें से 476 व्यक्तियों के क्वारेंटाइन दिवस पूर्ण होने और सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. वर्तमान में 240 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारेंटाइन कर चिकित्सीय देखभाल में रखा गया है.
स्काउट गाइड कर रहे है घर-घर जाकर सेनेटाइजेशन
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जालोर के स्काउट गाइड कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जालोर शहर में घर-घर जाकर सेनेटाईजेशन का कार्य कर रहे है. इसके अलावा लाॅकडाउन का पालन करने हुए लोगों को घरों में रहने, आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने और मास्क लगाने के लिए प्रेरित कर रहे है.
सी.ओ. स्काउट एम.आर.वर्मा ने बताया कि जिले में स्काउट गाइड, रोवर-रेंजर और स्काउटर-गाइडर कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी में कोरोना वॉरियर्स बनकर लोगों की सेवा कर रहे है. पिछले एक माह से स्काउट गाइड कई प्रकार के कार्यों में जिला प्रशासन का सहयोग कर रहे है. गुरुवार से स्काउट गाइड्स ने जालोर शहर में सेनेटाइजेशन का कार्य भी शुरू किया गया है. इसके अलावा स्काउट गाइड द्वारा पक्षियों के लिये परिण्डें बांधने, परिण्डों हेतु जल की व्यवस्था, चुग्गा पात्र में चुग्गा डालना, मास्क बनाने और उनका निशुल्क वितरण, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाना, बाहर से आने वाले प्रवासियों की सूचियां बनाने जैसे काम कर रहें है. साथ ही प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जरूरतमंदों के लिए की जा रही भोजन व्यवस्था में भोजन पैकेट बनवाने और वितरण करने में सहयोग कर रहे है.