जालोर. राज्य सरकार ने प्रदेश की सीमा सील करने के आदेश बुधवार को जारी किए थे. जिसके बाद गुरुवार को सांसद देवजी पटेल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अन्य प्रदेशों से परिवहन की अनुमति लेकर निकलने वाले प्रवासियों को राज्य में प्रवेश देने की मांग की है. सांसद ने प्रवेश देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है. सांसद ने कहा है कि घर वापसी के लिए प्रवासी अन्य राज्यों से निकल चुके हैं, जो सीमा बंद होने से बीच में फंस गए हैं.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को आदेश जारी करके अन्य प्रदेशों से आवागमन के सभी रास्ते बंद करने के आदेश दिए थे. जिसके बाद गुरुवार को जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजकर अन्य प्रदेशों से अनुमति लेकर निजी वाहनों से राजस्थान में आने-वाले प्रवासियों को प्रवेश देने की मांग की है. सांसद पटेल ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में बताया कि जालोर-सिरोही जिले सहित संपूर्ण राजस्थान के हजारों प्रवासी देश के प्रत्येक राज्य में मजदूरी और व्यवसाय करते हैं. जिसमें से कई लोग अपने परिवारों के साथ प्रवास में रहते हैं. वहीं कई लोग छोटे-छोटे किराये के मकानों का अपना आशियाना बनाए हुए हैं.
यह भी पढ़ें. EXCLUSIVE: ETV BHARAT के कैमरे पर देखिए राशन डीलर की अवैध वसूली का LIVE वीडियो
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन के कारण सभी प्रवासी राजस्थानियों को खाने-पीने सहित अन्य कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं. जिसके कारण ज्यादातर लोग वापस राजस्थान आ रहे है. पटेल ने कहा कि अन्य राज्यों में रह रहे राजस्थानी प्रवासियों ने संबंधित राज्य सरकार से पंजीकरण करवा लिया है. साथ ही निजी/प्राइवेट वाहन से राजस्थान आने के लिए अनुमति प्राप्त कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें. जोधपुर में Corona फैलना गहलोत सरकार की विफलता, शराब की दुकानें भी नहीं खुलनी चाहिए थी: गजेंद्र शेखावत
वहीं अचानक राजस्थान सरकार ने 7 मई को राज्य की सीमा सीज कर दिया. जिसके कारण प्रस्थान कर चुके प्रवासियों को बीच रास्तों में रोका जा रहा हैं. उनके साथ बच्चे और महिलाएं भी हैं, जिन्हें बहुत परेशानी होने के साथ उन्हें पानी और खाने की भी समस्या होने लगी हैं. ऐसे में अन्य प्रदेशों से अनुमति लेकर निकलने वाले प्रवासियों को प्रदेश में प्रवेश दिया जाए. जिससे हजारों की तादाद में आ रहे प्रवासी बीच में फंसकर परेशान नहीं हो.