ETV Bharat / state

पोकरण: RLP अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष ने की प्रेस वार्ता, पंचायत चुनाव में ठोंकी ताल - पोकरण की खबर

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने राजस्थान के पंचायती राज चुनाव के मैदान में उतरने की घोषणा कर दी है. आरएलपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आरके मेहर ने मंगलवार को पोकरण में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में आरएलपी अपना परचम फहराएगी.

RLP's PC in Pokaran, Rajasthan Panchayat elections
आरएलपी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 9:12 PM IST

पोकरण (जैसलमेर). प्रदेश में निकाय चुनाव के बाद आगामी पंचायती राज चुनाव के मैदान में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने उतरने के लिए ताल ठोंक दी है. आरएलपी पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष आरके मेहर ने मंगलवार को पोकरण में प्रेस वार्ता की.

आरएलपी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में आरएलपी पार्टी अपना परचम लहराएगी. हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में पंचायत चुनाव में पार्टी ताल ठोक रही है. पार्टी आने वाले पंचायती राज चुनाव में अपना प्रतिनिधित्व निश्चित रूप से करेगी. उन्होंने कहा कि जैसलमेर जिले में कांग्रेस वंशवाद की पार्टी बनी हुई है. जहां एक ही परिवार के लोग प्रधान, जिला अध्यक्ष, प्रमुख सहित अन्य पदों पर आसीन हैं, जिसके चलते दूसरे लोग आगे नहीं बढ़ रहे हैं.

पढ़ें- कोटा दक्षिण नगर निगम में निर्दलीय बने 'किंगमेकर'...कांग्रेस और बीजेपी में टाई

उन्होंने माइनॉरिटी को आह्वान करते हुए कहा कि माइनॉरिटी के लोग सोचें समझें और फिर अपना निर्णय लें. उन्होंने कहा कि माइनॉरिटी को कहां किस जगह खड़ा रहना है, वह बात उनके दिलो-दिमाग में सेट करनी है. आने वाले पंचायत चुनाव में आरएलपी पार्टी पंचायत समिति साकड़ा, पंचायत समिति नाचना सहित सभी पंचायतों में अपने प्रतिनिधि खड़े करेगी और जिला प्रमुख का भी चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी का अस्तित्व दिन-ब-दिन बढ़ रहा है. लोगों की मानसिकता चेंज हो गई है. उन्होंने कहा कि वंशवाद की राजनीति आगे नहीं चलेगी.

पोकरण (जैसलमेर). प्रदेश में निकाय चुनाव के बाद आगामी पंचायती राज चुनाव के मैदान में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने उतरने के लिए ताल ठोंक दी है. आरएलपी पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष आरके मेहर ने मंगलवार को पोकरण में प्रेस वार्ता की.

आरएलपी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में आरएलपी पार्टी अपना परचम लहराएगी. हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में पंचायत चुनाव में पार्टी ताल ठोक रही है. पार्टी आने वाले पंचायती राज चुनाव में अपना प्रतिनिधित्व निश्चित रूप से करेगी. उन्होंने कहा कि जैसलमेर जिले में कांग्रेस वंशवाद की पार्टी बनी हुई है. जहां एक ही परिवार के लोग प्रधान, जिला अध्यक्ष, प्रमुख सहित अन्य पदों पर आसीन हैं, जिसके चलते दूसरे लोग आगे नहीं बढ़ रहे हैं.

पढ़ें- कोटा दक्षिण नगर निगम में निर्दलीय बने 'किंगमेकर'...कांग्रेस और बीजेपी में टाई

उन्होंने माइनॉरिटी को आह्वान करते हुए कहा कि माइनॉरिटी के लोग सोचें समझें और फिर अपना निर्णय लें. उन्होंने कहा कि माइनॉरिटी को कहां किस जगह खड़ा रहना है, वह बात उनके दिलो-दिमाग में सेट करनी है. आने वाले पंचायत चुनाव में आरएलपी पार्टी पंचायत समिति साकड़ा, पंचायत समिति नाचना सहित सभी पंचायतों में अपने प्रतिनिधि खड़े करेगी और जिला प्रमुख का भी चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी का अस्तित्व दिन-ब-दिन बढ़ रहा है. लोगों की मानसिकता चेंज हो गई है. उन्होंने कहा कि वंशवाद की राजनीति आगे नहीं चलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.