ETV Bharat / state

जैसलमेर में 35 करोड़ की हेरोइन बरामद, 4 तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

पुलिस ने जैसलमेर में 9 किलो हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 35 करोड़ रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में 4 तस्कर को गिरफ्तार किया है.

police action on smugglers
police action on smugglers
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 1:17 PM IST

जैसलमेर. सरहदी जिले जैसलमेर में पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम दो अलग-अलग क्षेत्रों में ड्रग्स तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की. थाना मोहनगढ़ और कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने कुल 9 किलो हेरोइन बरामद किया है. साथ ही 4 तस्करों को दबोचा. बताया जा रहा है कि पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत करीब 35 करोड़ रुपए है. एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के निर्देशन और डीआईजी राहुल प्रकाश के सुपरविजन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जयपुर से आई विशेष पुलिस की टीम और जैसलमेर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन कर करीब 9 किलो हेरोइन पकड़ा है. जिसमें से 2 तस्करों को जिले के मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र से पकड़ा गया है. इन दोनों तस्करों से पुलिस ने एक किलो होरोइन बरामद की है. अमृतलाल पुत्र हनुमानाराम बिश्नोई निवासी पदमपुर सूरतगढ़ और रामचंद्र पुत्र राम बिश्नोई निवासी 7 बीएनएल मोहनगढ नाम है. इसी प्रकार माधोसिंह और जोगेन्द्र सिंह नाम के दो तस्करों को भी 8 किलो हेरोइन के साथ पुलिस ने जैसलमेर के अन्य इलाकों से पकड़ा है. पुलिस तस्करों से पूछताछ कर जैसलमेर की कई स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाकर इनसे जुड़े अन्य तस्करों के लिए भी जांच कर रही है.

बताया जा रहा है कि हेरोइन पाकिस्तान से ड्रोन से लाई गई है. हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन हेरोइन कहां से आई और इनके पास कैसे पहुंची और तस्करों के पास क्या नेटवर्क है? इसको लेकर पुलिस पूछताछ रही है.

पढ़ें : श्रीगंगानगर पुलिस ने पकड़ा हेरोइन तस्कर, पाकिस्तान से आई खेप के मामले में हत्थे चढ़ा

सीमा पार से आते है मादक पदार्थ: बता दें कि सीमा पार पाकिस्तान की ओर से भारत की सीमा में लगातार मादक पदार्थों की तस्करी के प्रयास किये जाते रहे हैं. बीते कई सालों से पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भारत में हेरोइन की तस्करी की जा रही है. इसके लिए तस्कर राजस्थान बॉर्डर को ज्यादा महफूज मानते है, क्योंकि तस्कर बाड़मेर और जैसलमेर के रेतीले इलाकों में मादक पदार्थ और हथियारों की खेप को आसानी से छिपा देते है. लेकिन नशे की खेप को रोकने के लिए सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड़ पर है. जिसका परिणाम है कि पिछले समय में बीएसएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने कई बार कार्रवाई कर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई कर पाकिस्तान और तस्करों के मनसूबों पर पानी फेर दिया है.

जैसलमेर. सरहदी जिले जैसलमेर में पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम दो अलग-अलग क्षेत्रों में ड्रग्स तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की. थाना मोहनगढ़ और कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने कुल 9 किलो हेरोइन बरामद किया है. साथ ही 4 तस्करों को दबोचा. बताया जा रहा है कि पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत करीब 35 करोड़ रुपए है. एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के निर्देशन और डीआईजी राहुल प्रकाश के सुपरविजन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जयपुर से आई विशेष पुलिस की टीम और जैसलमेर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन कर करीब 9 किलो हेरोइन पकड़ा है. जिसमें से 2 तस्करों को जिले के मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र से पकड़ा गया है. इन दोनों तस्करों से पुलिस ने एक किलो होरोइन बरामद की है. अमृतलाल पुत्र हनुमानाराम बिश्नोई निवासी पदमपुर सूरतगढ़ और रामचंद्र पुत्र राम बिश्नोई निवासी 7 बीएनएल मोहनगढ नाम है. इसी प्रकार माधोसिंह और जोगेन्द्र सिंह नाम के दो तस्करों को भी 8 किलो हेरोइन के साथ पुलिस ने जैसलमेर के अन्य इलाकों से पकड़ा है. पुलिस तस्करों से पूछताछ कर जैसलमेर की कई स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाकर इनसे जुड़े अन्य तस्करों के लिए भी जांच कर रही है.

बताया जा रहा है कि हेरोइन पाकिस्तान से ड्रोन से लाई गई है. हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन हेरोइन कहां से आई और इनके पास कैसे पहुंची और तस्करों के पास क्या नेटवर्क है? इसको लेकर पुलिस पूछताछ रही है.

पढ़ें : श्रीगंगानगर पुलिस ने पकड़ा हेरोइन तस्कर, पाकिस्तान से आई खेप के मामले में हत्थे चढ़ा

सीमा पार से आते है मादक पदार्थ: बता दें कि सीमा पार पाकिस्तान की ओर से भारत की सीमा में लगातार मादक पदार्थों की तस्करी के प्रयास किये जाते रहे हैं. बीते कई सालों से पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भारत में हेरोइन की तस्करी की जा रही है. इसके लिए तस्कर राजस्थान बॉर्डर को ज्यादा महफूज मानते है, क्योंकि तस्कर बाड़मेर और जैसलमेर के रेतीले इलाकों में मादक पदार्थ और हथियारों की खेप को आसानी से छिपा देते है. लेकिन नशे की खेप को रोकने के लिए सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड़ पर है. जिसका परिणाम है कि पिछले समय में बीएसएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने कई बार कार्रवाई कर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई कर पाकिस्तान और तस्करों के मनसूबों पर पानी फेर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.