ETV Bharat / state

जैसलमेर में एक साथ 2 साल का पानी बिल आने से लोग परेशान - पानी का बिल

जैसलमेर शहर में हर 2 महीने में आने वाला पानी का बिल इस बार करीब 2 साल का एक साथ आया है. जिससे उपभोक्ताओं को हजारों रुपए एक साथ जमा करवाने पड़ेंगे. जिसके चलते आमजन में आर्थिक रूप से परेशानी खड़ी हो गई है.

Jaisalmer Water Bill, जैसलमेर न्यूज
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 4:57 PM IST

जैसलमेर. इस बार शहर में करीब दो साल के पानी का बिल एक साथ आया है. जिसको लेकर उपभोक्ता परेशानी में हैं. उपभोक्ताओं का कहना है कि हर दो महीने में आने वाले बिल में थोड़ी रकम जमा करनी पड़ती थी. लेकिन दो साल का इकट्ठा बिल जमा करने में आमजन के सामने परेशानी खड़ी हो गई है.

पढ़ें- जोधपुर: विजयादशमी पर निकलने वाली राम रथ सवारी की तैयारियां शुरू

लोगों का आरोप है कि नगर परिषद ने मनमर्जी से बिल जनरेट किए हैं. पहले दो महीने के पानी का बिल 56 या 62 रुपए आता था. वहीं इस बार 2 हजार से 6 हजार तक के बिल आए हैं. जो पहले से बहुत ज्यादा हैं. जिसे जमा करना दिहाड़ी मजदूरों के लिए बड़ी समस्या है. दो-दो महीने में जमा होने वाले बिल की राशि बहुत कम होती थी.

जैसलमेर में एकसाथ 2 साल का पानी बिल आने से लोग परेशान

वहीं सहायक अभियंता देवीलाल ने बताया कि समय पर टेंडर व्यवस्था नहीं होने के चलते 20 महीने का बिल एक साथ दिया है. घरेलू कनेक्शन पर जिनके खुद के मीटर हैं, उनके लिए 1636 रुपए और जिनके मीटर सरकारी है उनके लिए 2179 रुपए ही बकाया बिल है. यदि किसी उपभोक्ता का नियमित रूप से बिल भरने के बावजूद बिल ज्यादा आया है, तो वह बिल ले कर आए. हम अपनी लेजर से मिलान कर सुधार करेंगे.

जैसलमेर. इस बार शहर में करीब दो साल के पानी का बिल एक साथ आया है. जिसको लेकर उपभोक्ता परेशानी में हैं. उपभोक्ताओं का कहना है कि हर दो महीने में आने वाले बिल में थोड़ी रकम जमा करनी पड़ती थी. लेकिन दो साल का इकट्ठा बिल जमा करने में आमजन के सामने परेशानी खड़ी हो गई है.

पढ़ें- जोधपुर: विजयादशमी पर निकलने वाली राम रथ सवारी की तैयारियां शुरू

लोगों का आरोप है कि नगर परिषद ने मनमर्जी से बिल जनरेट किए हैं. पहले दो महीने के पानी का बिल 56 या 62 रुपए आता था. वहीं इस बार 2 हजार से 6 हजार तक के बिल आए हैं. जो पहले से बहुत ज्यादा हैं. जिसे जमा करना दिहाड़ी मजदूरों के लिए बड़ी समस्या है. दो-दो महीने में जमा होने वाले बिल की राशि बहुत कम होती थी.

जैसलमेर में एकसाथ 2 साल का पानी बिल आने से लोग परेशान

वहीं सहायक अभियंता देवीलाल ने बताया कि समय पर टेंडर व्यवस्था नहीं होने के चलते 20 महीने का बिल एक साथ दिया है. घरेलू कनेक्शन पर जिनके खुद के मीटर हैं, उनके लिए 1636 रुपए और जिनके मीटर सरकारी है उनके लिए 2179 रुपए ही बकाया बिल है. यदि किसी उपभोक्ता का नियमित रूप से बिल भरने के बावजूद बिल ज्यादा आया है, तो वह बिल ले कर आए. हम अपनी लेजर से मिलान कर सुधार करेंगे.

Intro:Body:नगरपरिषद की गलती का खामियाजा भुगत रही है जनता
दो साल बाद दिए शहर में पानी के बिल
दो से छह हजार के बिल थमा दिए लोगो को
एक साथ बड़ा भुगतान करने में कई उपभोक्ता है असमर्थ
मनमर्जी से बना दिए बिल, अधिकतर घरो में पानी के मीटर भी नहीं लगे
कच्ची बस्तियों के लोग हुए परेशान, मजदुर वर्ग के लोगो के सामने संकट।
जैसलमेर शहर में पानी के बिलों का वितरण अब करीब 2 साल बाद किया जा रहा है। बिल देखने के बाद उपभोक्ताओं के पसीने छूट गए है। हर 2 महीने में आने वाला पानी का बिल इस बार करीब 2 साल का एक साथ आया है। इससे अब उपभोक्ताओं को हजारों रुपए एक साथ जमा करवाने होंगे जिसके चलते आमजन में आर्थिक रूप से परेशानी खड़ी हो गई है।

इस बार पानी के बिल के बाद कच्ची बस्तियों में हाहाकार मच गया है, दिहाड़ी मजदूरों के लिए पानी का बिल भरना इस बार आर्थिक संकट खड़ा कर रहा है। पहले इन लोगों के लिए पानी के बिल भरना सामान्य बात थी क्योंकि यह बिल एकदम न्यून आता था लेकिन इस बार एक साथ 2 साल का बिल आने से इन लोगों के सामने सबसे ज्यादा परेशानी खड़ी हो गई है। नगर परिषद द्वारा इस बार काफी समय बाद पानी के बिलों का वितरण किया गया है वहीं आमजन का आरोप है कि नगर परिषद द्वारा इस बार पानी के बिल अपनी मनमर्जी से जनरेट कराए गए हैं। पहले जहां 2 महीने का बिल मात्र ₹56 या ₹62 आता था। वहीं इस बार ₹2000 से ₹6000 तक के बिल आए हैं।

इस मामले को लेकर सहायक अभियंता देवीलाल ने बताया कि समय पर टेंडर व्यवस्था नहीं होने के चलते 20 महीने का बिल एक साथ दिया है। घरेलू कनेक्शन पर जिनके खुद के मीटर है उनके लिए 1636रुपए और जिनके मीटर सरकारी है उनके लिए 2179 रुपए ही बकाया बिल है। यदि कोई उपभोक्ता नियमित रूप से बिल भर रहा है और अगर किसी के बिल ज्यादा आया है तो बिल ले कर आ जाए हम अपनी लेजर से मिलान कर कोई सुधार करना है तो कर लेंगे।

गौरतलब है कि पहले जलदाय विभाग द्वारा हर 2 महीने में पानी बिल का वितरण कर दिया जाता था लेकिन उसके बाद नगर परिषद के पास शहरी जल वितरण व्यवस्था होने के बाद पूरी तरह से गड़बड़ा गई है। इस बार करीब 2 साल बाद पानी के बिलों का वितरण किया गया है। इसमें गरीब वर्ग पर एक साथ मार पड़ रही है। शहर में नगर परिषद द्वारा इस बार मनमर्जी से बिल जनरेट कर उसका वितरण कर दिया गया है इससे आमजन पर पानी के बिल में हजारों रुपए की राशि एक साथ भरने की पशोपेश खड़ी हो गई है।

बाईट-1- अरुण पुरोहित - उपभोक्ता
बाईट-2-कबीरराम - उपभोक्ता
बाईट-3-देवीलाल - सहायक अभियंता -PHED Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.