पोकरण (जैसलमेर). क्षेत्र के भादरिया गांव के पास रविवार दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ. जहां बम फटने से एक नाबालिग बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया.
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के अनुसार भादरिया गांव के दो बच्चे फील्ड फायरिंग रेंज के पास स्थित अपने ग्वाडी से अपने गांव भादरीया के लिए रविवार सुबह रवाना हुए. इस दौरान उन्हें फील्ड फायरिंग रेंज में एक खिलौने के आकार की वस्तु मिली, जिसे दोनों बालक खिलौना समझकर वहां से उठा कर ले आए.
पढे़ंः कृषि कानूनों को लेकर किसानों में आक्रोश, 10 किलोमीटर तक निकाली हुंकार रैली
दोनों बच्चे भादरिया गांव से महज 1 किलोमीटर दूर कुलदेवी स्वागिया माता मंदिर की चौकी पर आकर उससे खोलने का प्रयास किया. तभी तेज धमाके के साथ वह अचानक फट गया. जिससे एक बच्चे के चिथड़े उड़ गए और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. जहां पर गंभीर घायल बच्चे को निजी वाहन से तुरंत इलाज और उपचार के लिए चिकित्सालय भेजा.