जैसलमेर. पोकरण शहर स्थित रिको कॉलोनी के पास बम विस्फोट में 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई. विस्फोट इतना भयानक था कि बालक के चिथड़े दूर-दूर तक उड़ गए. घटना की जानकारी मिलते ही पोकरण उपखंड अधिकारी अनिल जैन पोकरण थाना अधिकारी सुखराम बिश्नोई जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
पुलिस ने बताया है कि पोकरण के रिको कॉलोनी स्थित आशापुरा कच्ची बस्ती निवासी बालक लक्ष्मण बुधवार को रीको औद्योगिक क्षेत्र के पीछे गया था. वह कहीं से बम जैसी एक वस्तु ले आया. उसे पत्थर से तोड़ने का प्रयास कर रहा था, उस वक्त वह फट गई. बालक की मौके पर ही मौत हो गई और उसका शरीर क्षतिग्रस्त हो गया है. बालक के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश प्रारंभ की तो रिको कॉलोनी के पीछे बालक का शव क्षत-विक्षत मिला.
इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलने पर थाना अधिकारी सुखराम विश्नोई जाति के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर स्पॉट स्थल के चारों तरफ रसिया लगा कर घटनास्थल को सीज कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.