जैसलमेर. प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और जैसलमेर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. बीडी कल्ला शुक्रवार को जैसलमेर दौरे पर रहे. इस दौरान मंत्री ने सरकार के 1 साल के कार्यकाल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. साथ ही जिला अधिकारियों सहित अधूरे पड़े टाउन हॉल का निरीक्षण भी किया.
मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए जैसलमेर सहित सीमावर्ती जिलों में टिड्डियों के हमले पर कहा कि प्रदेश सरकार इसे रोकने में विफल नहीं हुई है. यह भारत और पाकिस्तान के बीच संवाद की कमी का नतीजा है, जिसके कारण समय रहते टिड्डियों के आगमन की सूचना नहीं मिली. किसानों का कितना नुकसान हुआ, समय रहते इसकी जानकारी मिलती तो टिड्डियों को बीच रास्ते से ही भगा दिया जाता.
मंत्री कल्ला ने कहा कि जिला कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों के साथ जिले में टिड्डियों के हमले से हुए फसल खराबे को लेकर बैठक की गई. उसमें यह निर्णय लिया गया कि टिड्डी दल के हमलों से किसानों का जो नुकसान हुआ है. उसके आंकलन के लिए गिरदावरी करवाई जाएगी और किसानों के फसल खराबे की उचित भरपाई करवाई जाएगी.
पढ़ेंः सीएए-एनआरसी के बाद आया NPR, जानें क्या है यह
मंत्री ने बताया कि प्रदेश की नई ऊर्जा नीति को हाल ही में मुख्यमंत्री ने घोषित किया है, जिसमें ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए अनेक उपाय किए गए हैं. उन्होंने कांग्रेस में सत्ता और संगठन स्तर पर किसी तरह के मतभेद होने से इनकार करते हुए कहा कि यह गढ़े हुई बातें हैं, कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट है.