जैसलमेर. स्वर्णनगरी में तीन दिवसीय मरु महोत्सव का रविवार को समापन होगा. इस दौरान बॉलीवुड के कई कलाकार अपनी शानदार प्रस्तुतियां देंगे. विश्व विख्यात मरु महोत्सव में भाग मशहूर भारतीय संगीतकार और गायक अंकित तिवारी स्वर्णनगरी पहुंचे. अंकित ने बाॅलीवुड कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा को शादी की अग्रिम शुभकामनाएं दी. बता दें कि मरु महोत्सव का समापन जिला मुख्यालय पर स्थित शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में होगा.
जैसलमेर पर्यटन स्वागत केंद्र के सहायक निदेशक कृष्ण कुमार ने बताया कि मरु महोत्सव के अंतिम दिन शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. जिसमें सेलिब्रिटी सलमान अली शन्मुख प्रिया और अंकित तिवारी का कार्यक्रम होगा. वहीं, निम्बला के मशहूर कलाकार भुट्टे खान अपनी टीम के साथ डेजर्ट सिम्फनी का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.
पढ़ें: Maru Mahotsav 2023: विश्व विख्यात मरु महोत्सव 2023 का परमाणु नगरी से आगाज
अंकित तिवारी ने क्या कहा जानिए: सिंगर अंकित तिवारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, जब मैं यहां पहुंचा तो एयरपोर्ट पर सभी को गलतफहमी हुई कि मैं कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी में शामिल होने के लिए जैसलमेर आया हूं, बल्कि मैं विश्व विख्यात मरु महोत्सव में भाग लेने स्वर्णनगरी जैसलमेर आया हूं.
पढ़ें: Maru Mahotsav 2023: विश्व विख्यात मरु महोत्सव 2023 का परमाणु नगरी से आगाज
बता दें कि धोरों की धरती फरवरी से डेजर्ट फेस्टिवल के कई रंगों से सराबोर है. मरु महोत्सव में लोककला और संस्कृति का अनूठा संगम दिखाई दे रहा है. इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए जिला कलेक्टर टीना डाबी, एसपी भंवरसिंह नाथावत खुद व्यवस्थाओं को संभाल रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय मरु महोत्सव का आयोजन हर साल किया जाता है. साल 2008, 2009, 2020 और 2022 में पोकरण में इसका आयोजन हुआ. 5 फरवरी को विश्व प्रसिद्ध मरू महोत्सव 2023 का समापन हो जाएगा.