जैसलमेर. जिले के मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में सुथारमण्डी चौराहे स्थित एक किराना दुकान की छत को तोड़कर लगभग 2.89 लाख रुपए की चोरी के मामले में मोहनगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हनुमानगढ़ निवासी देवीलाल प्रजापत को पंजाब के मुक्तसर से गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद आरोपी के पास से 2.17 लाख रुपए नगद, छत तोड़ने में उपयोग लिया गया लोहे का सरिया बरामद किया गया है.
चोरी के आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने किराना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का सहारा लिया. फुटेज से फोटो निकालकर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर चोर की जानकारी जुटाई गई. इस बीच मुखबीरों से सूचना मिली कि उक्त आरोपी देवीलाल पुत्र बृजलाल प्रजापत निवासी किशनपुरा उतरादा जिला हनुमानगढ़ है, जो हाल ही में मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में मजदूरी का कार्य करता था. जिस पर टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी देवीलाल उर्फ गाड़िया को गिरफ्तार कर तरमला जिला मुक्तसर पंजाब से दस्तयाब कर मोहनगढ़ लाया गया है.
गौरतलब है कि नहरी क्षेत्र में सुथारमंडी चौराहे पर 16-17 जून की मध्य रात को किराना की दुकान की छत को तोड़कर लाखों रुपए की चोरी की गई थी. इस पर दुकान मालिक अमीन खां ने मोहनगढ़ थाना में मामला दर्ज करवाया था, जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोर को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया है.
पुलिस टीम कॉल डिटेल से पहुंची चोर तक...
सुथारमंडी में किराना की दुकान में लाखों रुपए की चोरी का खुलासा करने के लिए पुलिस ने रात-दिन एक कर दिया था. इस संबंध में नाचना सीओ हुकमाराम ने बताया कि चोरी के खुलासे के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसमें साइबर सेल के हेड कांस्टेबल मुकेश बीरा और कांस्टेबल भीमराव के सहयोग से संदिग्ध की मोबाइल सीडीआर निकाल कर बारीकी से जांच की. घटना स्थल को कवर कर रहे मोबाइल टावरों की बीटीएस निकलवाई गई और दुकान में लगे सभी पांच सीसीटीवी कैमरों को भी गहनता से जांचा गया, जिसमें चार सीसीटीवी कैमरों को आरोपी ने बंद कर दिया था, लेकिन एक कैमरा दिखाई नहीं देने के कारण चालू रह गया था.
यह भी पढ़ें- राजस्थान ने पूरे देश को दिखाया उत्कृष्ट प्रबंधन, कम्युनिटी स्प्रेड रोकने में हुए कामयाब: शांति धारीवाल
आरोपी का अंधेरे की वजह से धुंधला फुटेज नजर आया, जिसको मोहनगढ़ के सम्पूर्ण नहरी क्षेत्र और गंगानगर और हनुमानगढ़ में सोशल मीडिया के जरिए वारयल किया गया. इस बीच मुखबीरों से सूचना मिली कि उक्त आरोपी देवीलाल पुत्र बृजलाल प्रजापत निवासी किशनपुरा उतरादा जिला हनुमानगढ़ है, जो पिछले दिनों में मोहनगढ़ के नहरी क्षेत्र में मजदूरी करता था.
जिस पर पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी देवीलाल उर्फ गाड़िया को तरमला जिला मुक्तसर पंजाब से दस्तयाब कर मोहनगढ़ लाया गया. आरोपी से पूछताछ में आरोपी के पास से 2.17 लाख रुपए नगद, छत तोड़ने में उपयोग लिया लोहे का सरिया और चमड़े की जुती आरोपी के पास से बरामद किया गया है.