जैसलमेर. जिला कलेक्टर आशीष मोदी और पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने गुरुवार को कनोई गांव के पास स्थित मुराद खां की ढाणी पहुंचे. उन्होंने यहां लोक कलाकारों द्वारा आयोजित कलाकारों से सीधे संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान जिला कलेक्टर मोदी ने कहा कि जैसलमेर में लोक कलाओं और सांस्कृतिक विधाओं के सभी स्तरों के कलाकारों के कल्याण के लिए जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा.
उन्होंने कहा कि जिले की लोक संस्कृति और परंपराओं को अक्षुण्ण रखते हुए इन विधाओं से नई पीढ़ी को प्रशिक्षित करने, कलाकारों के लिए जरूरी बेहतर मंच और अवसर उपलब्ध कराया जाएगा. इसके साथ ही लोक कलाकारों के लिए साधन-सुविधाएं और बुनियादी जरूरतों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.
लोक कलाकारों ने जिला कलक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया और देश-दुनिया में मशहूर अपनी लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का प्रदर्शन किया. कलाकारों ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को मरूभूमि के लोक वाद्यों और इनसे जुड़े हुए कलाओं और परंपराओं के बारे में विस्तार से परिचय कराया. उन्होंने काह कि इन विधाओं के संरक्षण और इनसे नई पीढ़ी के कलाकारों को जोड़ कर इस विरासत को संरक्षित और सुरक्षित रखने के लिए बहुत कुछ करने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें: कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने दी गिरफ्तारी, डोटासरा ने Tweet कर साधा मोदी सरकार पर निशाना
कलेक्टर ने कलाकारों के प्रोत्साहन, आर्थिक विकास, आधारभूत आवश्यकताओं की पूर्ति जैसी आवश्यक्ताओं को पूरा करने का आश्वासन दिया है. कलेक्टर ने कहा, जिले के कलाकार बहुल गांवों में कलाकारों की चौपालें लगाकर उनसे सीधा संवाद कायम किया जाएगा. उनकी समस्याओं तथा जरूरतों के बारे में चर्चा कर कलाकारों के हित में हर संभव बेहतर प्रयास किए जाएंगे.