जैसलमेर. समीवर्ती रामगढ़ क्षेत्र में शनिवार देर रात 161वीं बीएसएफ बटालियन के सामने एकत्रित किया गए एक बड़े चारे-भूसे के ढेर में आग लगी. जिस पर ड्यूटी पर तैनात जवान ने अधिकारियों को इसकी सूचना दी.
जिसके बाद बीएसएफ की 161वीं बटालियन के कमांडेन्ट सुरेन्द्र कुमार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के बाद बीएसएफ के 100 जवानों, अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंच कर पानी के टैंकरों से आग पर काबू करने के प्रयास शुरू किए गए, लेकिन उस समय चल रही तेज हवा के कारण आग और अधिक बढ़ रही थी. वहीं, आग लगने की घटना की जानकारी रामगढ़ पुलिस थाना को दी गई और बिजलीघर से दमकल भी बुलाई गई.
पढ़ें : अनुभव का अभाव : क्या तय समय पर कंपनियां लगा सकेंगी ऑक्सीजन प्लांट ?
ऐसे में कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बीएसएफ एवं विधुत विभाग की दमकल के साझा प्रयासों के चलते आग को फैलने से रोका गया और बड़ा हादसा होने से टाला गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह चारा रायड़े का चारा था, जिसे ईंट भट्टों में जलाने के लिए काम में लिया जाता है और उसी लिए लगभग 700 ट्रॉली चारे के भूसा वहां एकत्रित करके रखा गया था.