जैसलमेर. देश के पूर्व रक्षा और वित्त मंत्री रहे जसवंत सिंह जसोल के पुत्र और पिछले दिनों भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में चले गए. जैसलमेर बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद कर्नल मानवेंद्र सिंह रविवार को जैसलमेर दौरे पर रहे.
फुटबॉल संघ की जैसलमेर में आयोजित एजीएम के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए मानवेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और रक्षा के क्षेत्र में देश की व्यवस्थाओं को नाकाफी करार दिया.
मीडिया से बातचीत करते हुए मानवेंद्र सिंह ने पिछले दिनों प्रदेश पर आए सियासी संकट के दौरान दिखाई नहीं देने की बात का जवाब देते हुए कहा कि उनके पिता की तबीयत ठीक नहीं थी, इसलिए उनकी पहली प्राथमिकता पिता की देखभाल करना था और वो उसी में व्यस्त थे.
साथ ही उन्होंने पिछले दिनों प्रदेश में आए सियासी संकट को लेकर कहा कि देश के लिए इस तरह की घटनाएं ठीक नहीं है और कहीं ना कहीं केंद्र सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए और जनता का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के कृत्य कर रही है.
पढ़ें- जैसलमेर: कोरोना काल में भू-माफिया के हौसले बुलंद...अतिक्रमणों की आई बाढ़
उन्होंने चीन की ओर से लद्दाख में भारत की जमीन छीने जाने पर कहा कि एक तरफ देश की जमीन छीन रही है, वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है. उन्होंने केंद्र सरकार की रक्षा तैयारियों पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि सुरक्षा के क्षेत्र में केंद्र सरकार की कहीं ना कहीं कमी रही है, जिसके चलते लद्दाख की जमीन चीन के कब्जे में गई है.