जैसलमेर. जिले में रबी की फसल की बुवाई शुरू हो चुकी है. लेकिन, नलकूप किसानों को बिजली कटौती के कारण बुवाई में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में डांगरी गांव के नलकूप किसानों ने गुरुवार को कलेक्टर और बिजली विभाग के आला अधिकारियों ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध कराने की मांग की है.
ग्रामीणों का कहना है कि डांगरी गांव में 1992-93 में बिजली लाइन लगी थी. जिसकी अभी तक एक बार भी मरम्मत नहीं हुई है. लाइन के पुरानी होने के कारण इसमें बार-बार फॉल्ट आते हैं और वोल्टेज भी कम ही रहता है. वोल्टेज की कमी के कारण कृषि नलकूपों पर उपकरण जलने और मोटर स्टार्ट होने में परेशानी आ रही है. किसानों का आरोप है कि स्थानीय अधिकारियों को बार-बार अवगत करवाने पर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ. ऐसे में उन्हें मजबूरन यहां आना पड़ा.
ये भी पढ़ेंः Special : 'मिट्टी के इंजीनियरों' को दिवाली से आस, फिर चल पड़े कुम्हारों के चाक
किसानों का कहना है कि अभी रबी की फसल की बुवाई का समय चल रहा है. लेकिन, बिजली लाइन के पुराने होने के कारण उसमें आए दिन फॉल्ट होते रहते हैं. साथ ही उसे सही करने में 5 से 6 घंटे लगते हैं. ऐसे में जिसकी वजह से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसलिए, समस्या के स्थाई समाधान के लिए एक नया फीडर स्वीकृत करने की मांग की गई है. साथ ही किसानों का कहना है कि समय पर इसका समाधान नहीं हुआ तो, उन्हें मजबूरन ट्रांसफार्मर उतारकर विद्युत विभाग को सुपुर्द करने पड़ेंगे. ताकि उन पर बिजली बिल का बाहर ना पड़े.