पोकरण (जैसलमेर). पोकरण शहर के राजकीय चिकित्सालय में भामाशाह जितेन्द्र गुचिया, चन्द्रशेखर गौड़ और शिवकुमार गौड़ ने अपनी तरफ से सहयोग राशि जुटाकर अस्पताल प्रशासन को मशीनरी सहित अन्य सुरक्षा उपकरण सुपुर्द किये.
जानकारी के अनुसार तीनों भामाशाहों ने अस्पताल में 10 ब्लड प्रेशर मशीन,5 नेबुलाइजर मशीन, 5 शुगर जांच मशीन, 1 स्ट्रेक्चर, 1 व्हील चेयर, सर्जिकल सामान के साथ मास्क और सैनेटाइजर सुपुर्द किये. इस दौरान चिकित्सा प्रभारी डॉ. प्रकाश चौधरी, वरिष्ठ डॉ. बाबूलाल गर्ग, ड़ॉ अरुण कुमार शर्मा, ओमप्रकाश व्यास, डीसी खींची, धर्मेंद्र वर्मा, नेमीचंद बारूपाल सहित कार्मिक उपस्थित रहे.
पढ़ें- RTPCR जांच के नाम पर वसूली करते हुए लैब टेक्नीशियन और दलाल गिरफ्तार
भामाशाहों ने बताया कि संकट की घड़ी के बीच देश और राज्य कोरोना महामारी से लड़ रहा है. सभी प्रशासनिक विभाग आपसीं समन्वय स्थापित कर कार्य कर रहे हैं. हमने भी मानव सेवा करने का संकल्प लिया और अस्पताल में उपकरण भेंट कर और भी भामाशाहों से सहयोग करने की अपील की. वरिष्ठ डॉ बाबूलाल गर्ग ने भामाशाहों का आभार व्यक्त किया.
चौमूं में भामाशाह मदद के लिए आए आगे
चौमूं में कांग्रेस के नेता मनीष यादव की टीम जरूरतमंंदों तक राशन किट पहुंचा रही है. मनीष यादव ने बताया कि पहले चरण में शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र की 15 ग्राम पंचायतों में करीब 3000 राशन के किट बांटे जा चुके हैं. दूसरे चरण में खेजरोली उप तहसील के आसपास की 6 पंचायतों में 3000 राशन किट बांटे जा रहे हैं. अमरपुरा, तिगरिया ,इटावा आदि गांवों में राशन के किट वितरित करने के लिए खेजरोली में एक गोदाम बनाया गया है. जहां राशन किट पैकिंग किए जाते हैं और यहीं से जरूरतमंद लोगों तक कार्यकर्ता ये किट पहुंचाते हैं.