जैसलमेर. देशभर में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ते ही जा रहे है. इसी क्रम में जैसलमेर जिले में मंगलवार को एक नया मामला सामने आया. इस बार कोरोना की चपेट में आने वाला एक डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चा है.
जानकारी के अनुसार बीते रविवार को पड़ोसी शिक्षक के संपर्क में आने से मासूम के चाचा में कोरोना की पुष्टि होने के बाद पूरे परिवार के सदस्यों के सैंपल लिए गए. इस दौरान माता-पिता की रिपोर्ट निगेटिव आई, लेकिन इस डेढ़ वर्षीय मासूम में कोरोना की पुष्टि हुई.
पढ़ें- जिला कलेक्टर ने प्रवासी श्रमिकों के आश्रय स्थलों का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं
जैसलमेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी के बारूपाल ने बताया कि मंगलवार रात करीब 9 बजे कोरोना संक्रमित बच्चे को एंबुलेंस से जोधपुर भेजा गया. इस दौरान एंबुलेंस में टीम के साथ बच्चे की मां को भी भेजा गया है. साथ ही बताया कि मां को बच्चे से दूर रखा गया है, वह दूर से ही उसे देख सकेंगी. इस तरह बच्चा भी मां को देखकर सामान्य रहेगा.
गौरतलब है कि बीते 5 अप्रैल को पोकरण में पहला मरीज मिलने के बाद यह सिलसिला बना हुआ है. इसी बीच 12 अप्रैल रविवार तक यह आंकड़ा 29 तक पहुंच गया और दो दिन बाद मंगलवार को एक मासूम बच्चा भी इस बीमारी से संक्रमित मिला.
पढ़ें- सालेह मोहम्मद ने रेंवत सिंह हत्या मामले पर आर्थिक मदद का दिया आश्वासन
हालांकि, पोकरण में सोमवार को कोरोना पॉजिटिव का कोई मामला सामने नहीं आने से चिकित्सा विभाग के साथ-साथ पुलिस, प्रशासन और आमजन राहत महसूस कर रहा था. तभी मंगलवार देर शाम आई रिपोर्ट में कस्बे से एक छोटा बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया. अब जैसलमेर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 29 से बढ़कर 30 पहुंच गयी है.