जैसलमेर. जिला प्रभारी आंकांक्षी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के केन्द्रीय संयुक्त सचिव सुधांष पंत बुधवार को जैसलमेर दौरे पर रहे. इस मौके पर पंत ने जिला मुख्यालय स्थित राजकीय जवाहिर चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया व जिलेवासियों को मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं का मूल्यांकन किया.
इस मौके पर पंत के साथ जिला कलक्टर नमित मेहता व चिकित्सा विभाग के अधिकारी भी रहे. पंत ने जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओंको लेकर चिकित्सालय प्रषासन को खरी खोटी सुनाई व व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश दिये.
पढ़ें: स्पेशल स्टोरी: अचलेश्वर महादेव का अद्भुत शिवलिंग, दिन में 3 बार बदलता है रंग
चिकित्सालय में भर्ती मरीजों की सुध लेते हुए पंत ने चिकित्सालय के शौचालयों का भी निरीक्षण किया, जिसमें गंदगी का आलम देखते हुए उन्होंने सफाई ठेकेदार को तुरन्त प्रभाव से हटाकर नया सफाई ठेका लगाने के निर्देश दिए. वहीं चिकित्सालय की विभिन्न युनिटों का भ्रमण करते हुए पंत ने मरीजों से भी बात की जिसमें मरीजों ने उन्हें बताया कि सरहदी जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिये सरकार की ओर से ज्यादा सुविधाएं होनी चाहिये जबकि जैसलमेर में ऐसा बिल्कुल नहीं है.
पढ़ें: स्पेशल स्टोरी: अचलेश्वर महादेव का अद्भुत शिवलिंग, दिन में 3 बार बदलता है रंग
मरीजों व परिजनों ने बताया कि यहां पर जहां चिकित्सकों की कमी सबसे बडी समस्या है. वहीं सामान्य और गंभीर बीमारियों के इलाज के लिये मरीजों को बडे शहरों का रूख करना पडता है. इस पर पंत ने मरीजों को आश्वासन दिया कि वे इस संबंध में सरकार से बात करेंगे और जैसलमेर के जिला चिकित्सालय को बेहतर बनाने में अपना पूरा सहयोग प्रदान करेंगे.
इस अवसर पर जिला कलक्टर नमित मेहता ने भी कहा कि चिकित्सकों की नियुक्ति से लेकर उनके ठहराव व अत्याधुनिक उपकरणों की व्यस्था के लिये राज्य सरकार संकल्पबद्ध है ताकि आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर लाभ मिल सके.