जैसलमेर. बीएसएफ आईजी अमित लोढ़ा दो दिवसीय दौरे पर जैसलमेर पहुंचे. यहां उन्होंने बीएसएफ के सेक्टर नार्थ और सेक्टर साउथ सीमा चौकियों का दौरा कर सुरक्षा का जायजा लिया. दौरे की शुरुआत में उन्होंने भारत-पाक सीमा स्थित विश्वविख्यात तनोट माता मंदिर के दर्शन कर देश में अमन, चैन और खुशहाली के लिए कामना की.
सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि हमारे जवान हर मौसम और परिस्थितियों में मुस्तैदी से चौकस हैं. पश्चिमी सीमा पर चुनौती ज्यादा है पर बीएसएफ अच्छा काम कर रही है. हम सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह सजग और मजबूत हैं.
पढ़ेंः भाजपा के विधायक की फिसली जुबान, पीएम मोदी को बता डाला भारत का राष्ट्रपति, VIDEO VIRAL
वहीं शिफ्टिंग ड्यून्स पर लोढ़ा ने कहा कि प्रकृति से लड़ना इतना आसान नहीं है. लेकिन, इलाके में हम बेहतर फेंसिंग के साथ शीघ्र शुरू होने जा रही एलईडी लाइट के साथ अच्छा काम कर रहे हैं. वहीं बीएसएफ के जवान किसी भी परिस्थिति में देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार और मुस्तैद हैं.
पढ़ेंः भीलवाड़ा: निशुल्क स्वास्थ्य कैंप में 200 रोगी हुए लाभान्वित
उन्होंने कहा कि पूरे बॉर्डर पर एलईडी लाइट्स लगाई जा रही है, जिससे काफी फायदा होगा. लोढ़ा ने दक्षिण क्षेत्र के मुरार तथा नलका में सीमा प्रहरियों और महिला प्रहरियों की हौसला अफजाई किया. साथ ही सीमा क्षेत्र में 25 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन कर एलईडी रोशनी की प्रक्रिया की शुरुआत की.