ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर जैसलमेर में अलर्ट : संक्रमित इटली दंपति जिस होटल में रूके, वहां के कमरे सीज - rajasthan news

कोरोना वायरस ने सरहदी जिले जैसलमेर में भी दस्तक दे दी है. जिसके बाद चिकित्सा विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. इटली से आए दंपति जैसलमेर के कई इलाकों में घूमने गए थे. जिसके बाद अब चिकित्सा विभाग ने उनके संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं.

Corona virus, जैसलमेर की खबर
कोरोना को लेकर जैसलमेर में अलर्ट
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 9:36 PM IST

जैसलमेर. कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर में मची हलचल की लहर अब सरहदी जिले जैसलमेर तक भी पहुंच गई है. प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना वायरस को लेकर बरती जा रही सतर्कता के चलते बीते दिनों इटली के एक दंपति में कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद इस दंपति के रिकॉर्ड को खंगाला गया तो सामने आया कि ये दंपति पिछली 23 फरवरी की शाम को जैसलमेर आए थे. यहां एक होटल में रूके थे और अगले दिन सामान्य भ्रमण के बाद वापिस रवाना हो गए थे. ऐसे में जानकारी सामने आने के बाद अब जिला प्रशासन पूरी तरह से सावधान हो गया है.

कोरोना को लेकर जैसलमेर में अलर्ट

पढ़ें- देश में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा हो गया हैः अविनाश पांडे

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि इस संबंध में प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत की ओर से कलक्टरों की वीसी ली गई थी. जिसमें कोरोना वायरस के संबंध में गंभीरता बरतने के निर्देश दिए थे. सीएम के निर्देशों के बाद अब जिला कलेक्टर ने चिकित्सा महकमे के साथ प्रशासनिक अमले को भी अलर्ट मोड पर रखा है और प्रशासनिक अधिकारियों, डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की अलग-अलग टीमें बनाई गई है, जो जैसलमेर में प्रवेश करने वाले मार्गों के साथ साथ एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन सहित शहर के तमाम होटलों में लगातार आने-जाने वाले व्यक्तियों की जांच करेंगी और संदिग्ध पाए जाने पर उनकी स्क्रिनिंग कर सैंपल आगे भेजे जायेंगे.

जिला कलेक्टर ने बताया कि जैसलमेर के जिस होटल में कोरोना वायरस से संक्रमित दंपति और उनके साथ आए अन्य सैलानी रूके थे. उस होटल के 13 कमरे सीज कर लिए गए हैं और वहां के स्टाफ की भी जांच की जा रही है. साथ ही इस दंपत्ति के कमरे में जाने वाले सभी 50 स्टाफ की जांच कर उनके सैंपल आगे भिजवाए गए हैं.

वहीं, इस दंपत्ति के डारेक्ट संपर्क में आने वाले 14 लोगों की विशेष जांच करवाई गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि ये पर्यटक गडीसर, पटवा, हवेली और अन्य स्थानों पर भ्रमण के लिये गए होंगे. वहां भी आईईसी करवाई जायेगी और तलाश की जायेगी कि वे डायरेक्ट रूप से किनके संपर्क में आए थे, ताकि उनके सैंपल लेकर उन्हें आगे भिजवाया जाए.

पढ़ें- जैसलमेर: नहाते समय साबुन में मौजूद नुकीली वस्तु से कटा महिला का हाथ, पुलिस अधीक्षक ने दिया जांच का आदेश

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि इस संबध में जिले के राजकीय जवाहिर चिकित्सालय में भी अलग से दस कमरों का आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जिसमें इस तरह के मरीजों को भर्ती किया जायेगा और उनका उपचार किया जायेगा. वहीं, जिला कलेक्टर ने ये भी बताया कि इसके लिये विशेषज्ञ चिकित्सकों की क्विक रिस्पॉंन्स टीम और रैपिड एक्शन टीम बनाई गई है. जो जानकारी मिलते ही त्वरित रूप से अपना काम आरम्भ करेंगी.

वहीं, जोधपुर मेडिकल कॉलेज से भी एक विशेष टीम जैसलमेर पहुंची है जो कि स्थानीय टीमों के साथ मिलकर उन्हें ट्रेनिंग प्रदान करेगी और संदिग्ध मरीजों के इलाज में उनकी सहायता करेगी. वहीं कोरोना वायरस की जानकारी के लिये एक विशेष हैल्प डेस्क भी बनाई जा रही है, जिस पर लोग संपर्क कर जानकारी दे सकते है और प्राप्त कर सकते हैं.

जैसलमेर. कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर में मची हलचल की लहर अब सरहदी जिले जैसलमेर तक भी पहुंच गई है. प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना वायरस को लेकर बरती जा रही सतर्कता के चलते बीते दिनों इटली के एक दंपति में कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद इस दंपति के रिकॉर्ड को खंगाला गया तो सामने आया कि ये दंपति पिछली 23 फरवरी की शाम को जैसलमेर आए थे. यहां एक होटल में रूके थे और अगले दिन सामान्य भ्रमण के बाद वापिस रवाना हो गए थे. ऐसे में जानकारी सामने आने के बाद अब जिला प्रशासन पूरी तरह से सावधान हो गया है.

कोरोना को लेकर जैसलमेर में अलर्ट

पढ़ें- देश में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा हो गया हैः अविनाश पांडे

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि इस संबंध में प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत की ओर से कलक्टरों की वीसी ली गई थी. जिसमें कोरोना वायरस के संबंध में गंभीरता बरतने के निर्देश दिए थे. सीएम के निर्देशों के बाद अब जिला कलेक्टर ने चिकित्सा महकमे के साथ प्रशासनिक अमले को भी अलर्ट मोड पर रखा है और प्रशासनिक अधिकारियों, डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की अलग-अलग टीमें बनाई गई है, जो जैसलमेर में प्रवेश करने वाले मार्गों के साथ साथ एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन सहित शहर के तमाम होटलों में लगातार आने-जाने वाले व्यक्तियों की जांच करेंगी और संदिग्ध पाए जाने पर उनकी स्क्रिनिंग कर सैंपल आगे भेजे जायेंगे.

जिला कलेक्टर ने बताया कि जैसलमेर के जिस होटल में कोरोना वायरस से संक्रमित दंपति और उनके साथ आए अन्य सैलानी रूके थे. उस होटल के 13 कमरे सीज कर लिए गए हैं और वहां के स्टाफ की भी जांच की जा रही है. साथ ही इस दंपत्ति के कमरे में जाने वाले सभी 50 स्टाफ की जांच कर उनके सैंपल आगे भिजवाए गए हैं.

वहीं, इस दंपत्ति के डारेक्ट संपर्क में आने वाले 14 लोगों की विशेष जांच करवाई गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि ये पर्यटक गडीसर, पटवा, हवेली और अन्य स्थानों पर भ्रमण के लिये गए होंगे. वहां भी आईईसी करवाई जायेगी और तलाश की जायेगी कि वे डायरेक्ट रूप से किनके संपर्क में आए थे, ताकि उनके सैंपल लेकर उन्हें आगे भिजवाया जाए.

पढ़ें- जैसलमेर: नहाते समय साबुन में मौजूद नुकीली वस्तु से कटा महिला का हाथ, पुलिस अधीक्षक ने दिया जांच का आदेश

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि इस संबध में जिले के राजकीय जवाहिर चिकित्सालय में भी अलग से दस कमरों का आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जिसमें इस तरह के मरीजों को भर्ती किया जायेगा और उनका उपचार किया जायेगा. वहीं, जिला कलेक्टर ने ये भी बताया कि इसके लिये विशेषज्ञ चिकित्सकों की क्विक रिस्पॉंन्स टीम और रैपिड एक्शन टीम बनाई गई है. जो जानकारी मिलते ही त्वरित रूप से अपना काम आरम्भ करेंगी.

वहीं, जोधपुर मेडिकल कॉलेज से भी एक विशेष टीम जैसलमेर पहुंची है जो कि स्थानीय टीमों के साथ मिलकर उन्हें ट्रेनिंग प्रदान करेगी और संदिग्ध मरीजों के इलाज में उनकी सहायता करेगी. वहीं कोरोना वायरस की जानकारी के लिये एक विशेष हैल्प डेस्क भी बनाई जा रही है, जिस पर लोग संपर्क कर जानकारी दे सकते है और प्राप्त कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.