जयपुर. राजधानी के सांगानेर इलाके में एक युवक का अपहरण कर 3 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. आरोपियों ने युवक को अमीर समझ किडनैप किया था. मालपुरा गेट थाना पुलिस ने गुरूवार को इस मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. यह वारदात 27 अप्रैल की है.
बदमाशों ने युवक का अपहरण कर फिरौती मांगी थी, लेकिन पुलिस द्वारा लगातार पीछा करने के कारण वे युवक को रास्ते में छोड़कर फरार हो गए थे. डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचंद यादव ने बताया कि 27 अप्रैल को पुष्पेंद्र मीणा अपने मकान मालिक के लड़के के साथ गोवर्धन नगर आया था. जहां शिव मंदिर के सामने सिल्वर कलर की कार में आए तीन-चार बदमाश उसका अपहरण करके ले गए. बदमाशों ने पुष्पेंद्र को रिलीज करने के बदले 3 लाख रुपए मांगे. जांच में सामने आया कि वे बदमाश रिंग रोड कि तरफ गए हैं. इसके बाद पुलिस ने रिंग रोड इलाके में तलाशी अभियान चलाया और नाकाबंदी की, तो बदमाश पुष्पेंद्र को छोड़कर भाग गए थे.
पढ़ेंः Kidnapped man set free: जयपुर से अपहरण किए गए व्यक्ति को धौलपुर पुलिस ने कराया मुक्त, 5 बदमाश पकड़े
पीड़ित के बयान में सामने आए नामः पुलिस ने पीड़ित पुष्पेंद्र के बयान लिए, तो उसने बताया कि बदमाश उसे टोंक-निवाई की तरफ ले गए थे. उनके पास सिल्वर कलर की गाड़ी थी. उन्होंने शराब के नशे में रात भर उसके साथ मारपीट की. आपसी बातचीत में उनका नाम कमल चनानी, पंजाबी, त्रिलोक और राकेश होने की जानकारी मिली थी. उसकी सूचना पर पुलिस ने राकेश गिरी के घर पर दबिश दी, तो वह फरार हो गया. डीसीपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि वारदात में वीरेंद्र गुर्जर, श्योपाल उर्फ शिवपाल गुर्जर, राकेश गिरी, गौरव पंजाबी, त्रिलोक जांगिड़, कमल चनानी और सागर नाम के सात बदमाशों के शामिल होने की जानकारी मिली है. इनमें से राकेश गिरी, त्रिलोक जांगिड़ और कमल चनानी को गिरफ्तार किया गया है.
सोशल मीडिया पर स्टेटस देखकर समझा अमीर हैः आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को बताया कि पुष्पेंद्र सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आए दिन नई-नई गाड़ियों और मोबाइल के स्टेटस लगता है. ऐसे में उन्होंने समझा कि यह अमीर घर का है और इसे उठाने पर काफी रकम मिल जाएगी. आरोपी पीड़ित के परिजनों को उसी के मोबाइल से फिरौती के लिए वीडियो कॉल करवा रहे थे ताकि उनकी पहचान नहीं हो.