बीकानेर. हिंदू धर्म में सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी ने किसी देवी-देवता को समर्पित है. ऐसे में दिनवार देवी-देवताओं की पूजा की परंपरा है. आज शुक्रवार है और आज का दिन धन की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित है. इस दिन विधि-विधान से धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. यदि मां लक्ष्मी अपने जातकों से प्रसन्न हो जाएं तो अपनी कृपा बरसाती हैं. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार को कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
सुख संपति का कारक शुक्र - नवग्रह में गुरु के साथ ही सुख, समृद्धि और ऐश्वर्य देने वाला शुक्र ग्रह है. शुक्र ग्रह जीवन में स्त्री, वाहन और धन सुख को प्रभावित करता है. शुक्रवार की प्रकृति मृदु है. यह दिन एक ओर जहां मां लक्ष्मी को समर्पित है तो वहीं दूसरी ओर आज के दिन काली की भी उपासना की जाती है. यह दैत्यों के गुरु शुक्राचार्य का भी दिन है. इस दिन माता लक्ष्मी और काली की पूजा करनी चाहिए.
करें ये काम - शुक्रवार का व्रत करें. शुक्रवार को मीठा खाना चाहिए. शुक्रवार को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें. इस दिन लक्ष्मी पूजा या काली पूजा करें. शुक्रवार के दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद नीम के पेड़ में जल अर्पित करें. शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने के साथ-साथ सफेद रंग की चीजों का दान करें. क्योंकि यह रंग मां लक्ष्मी को अति प्रिय है. इसलिए शुक्रवार के दिन सफेद वस्त्र, चावल, आटा, चीनी, दूध, दही आदि दान करें.
इसे भी पढ़ें - Aaj ka Rashifal एक क्लिक में पढ़िए सभी 12 राशियों का राशिफल
शुक्रवार के दिन न करें ये काम - शुक्रवार के दिन प्राॅपर्टी से जुड़ा कोई काम ना करें, ऐसा करना अशुभ होता है और मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है. शुक्रवार के दिन रसोई घर या पूजा-पाठ से जुड़े सामान भी नहीं खरीदने चाहिए. धर्म शास्त्रों में ऐसा करना अच्छा नहीं माना जाता. शुक्रवार के दिन पैसों के लेन-देन से भी बचना चाहिए. क्योंकि इस दिन लेन-देन करने से मां लक्ष्मी नाराज होती हैं. शुक्रवार के दिन यदि कोई आपसे शक्कर मांगता है तो उसे विनम्र पूर्वक मना कर दें. इस दिन शक्कर देने से शुक्र ग्रह कमजोर होता है और घर में सुख-शांति भंग हो जाती है.
शुक्रवार के दिन ये चीजें खरीदना शुभ - शुक्रवार के दिन कुछ चीजों को खरीदना शुभ होता है, इस दिन कला, संगीत व सौंदर्य से जुड़ा सामान खरीद सकते हैं.शुक्रवार के दिन गैजेट्स व सजावट का सामान खरीदने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपना आशीर्वाद देती हैं. शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी के साथ ही शुक्रदेव को भी समर्पित है. इस दिन शुक्रदेव को प्रसन्न करने के लिए सफेद या सिल्वर रंग का वाहन खरीदना शुभ माना जाता है.