चौमूं (जयपुर). राजधानी जयपुर के हरमाड़ा इलाके में सुसाइड के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पिछले एक सप्ताह में करीब 6 लोग फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान गंवा चुके हैं. बुधवार को भी लोहा मंडी इलाके में एक महिला कांस्टेबल के पति ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
जानकारी के अनुसार मृतक विजय सिंह एक इंश्योरेंस कंपनी में काम करता था. बुधवार सुबह को उसने ग्रीन नगर स्थित अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली. हालांकि, आत्महत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हुआ है. घटना की सूचना मिलने पर हरमाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
इसके बाद पुलिस ने FSL की टीम को भी मौके पर बुलाया. एफएसएल की टीम ने मौके से कई साक्ष्य जुटाए हैं. बता दें कि मृतक की पत्नी मखनी देवी राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
अजमेर : मां ने मोबाइल के लिए मना किया तो 11 वीं कक्षा के छात्र ने लगाई फांसी
अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में 18 साल के युवक ने फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि एक दिन पहले ही मृतक की मां ने पढ़ाई को लेकर उसे डांटा था और मोबाइल छीन लिया था. यह बात उसे नागवार गुजरी जिसके बाद उसने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.