जयपुर. राजधानी के जालूपुरा थाना इलाके में देर रात एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जब एक महिला को कुछ राहगीरों ने घेर कर उस पर बच्चा चुराने वाले गिरोह की सदस्य होने का आरोप लगाते हुए उसके हाथ से उसका बच्चा छीन लिया.
यही नहीं राहगीरों ने बच्चें के बारे में महिला से सवाल-जवाब भी किए लेकिन महिला कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई. जिस पर पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर जालूपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला और बच्चें को लेकर थाने आई.
पढ़ें- मिलिट्री हॉस्पिटल में हेरिटेज भवन का उद्घाटन...
जब पुलिस ने पूरे प्रकरण की जांच की तो यह बात सामने आई कि जिस महिला पर बच्चा चुराने वाले गिरोह में शामिल होने के आरोप लगाए जा रहे हैं दरअसल वह मानसिक विक्षिप्त है. साथ ही जो बच्चा चुराया बताया जा रहा है वह बच्चा उसी महिला का है.
पुलिस की ओर से सूचना देने पर महिला के परिजन भी थाने पहुंच गए और फिर बच्चें को पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया. उसके बाद परिजन महिला को बच्चें को लेकर थाने से चले गए. वहीं इसके बाद पुलिस ने आमजन से बच्चा चुराने वाले गिरोह की अफवाह ना फैलाने की अपील की.