जयपुर. सोमवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट के 43वें जन्मदिन के मौके पर उनके मित्रों और समर्थकों ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिये बधाई दी. इसके अलावा पायलट को बधाई देने वालों में प्रदेश भाजपा के नेता भी शामिल रहे. आलम ये रहा कि प्रदेश भाजपा के कई नेताओं ने तो पायलट को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कई घण्टों पहले ही ट्वीटर पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दे दी.
![jaipur news, Sachin pilot birth day, Birthday Wishes to Sachin pilot, भाजपा नेताओं कि शुभकामनाएं, राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं, जयपुर न्यूज़, सचिन पायलट का जन्म दिन, सचिन पायलट को जन्मदिन की शुभकामनाएं,Best wishes of BJP leaders](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-02-bjponpailotbirthday-photonews-7201261_07092020132628_0709f_00971_796.jpg)
ये पढ़ें- राजनीति की अनिश्चितताओं का उदाहरण बने सचिन पायलट, पहली बार बिना किसी पद के मनेगा उनका जन्मदिन
राज्यपाल कलराज मिश्र ने अपने ट्वीटर के जरिये सचिन पायलट को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए ईश्वर से उनके स्वस्थ्य और दीर्घायु रखने की कामना की. वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनियां ने भी ट्वीट के जरिए टोंक विधायक और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की. पूनियां के इसी ट्वीट को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी रीट्वीट कर अपनी ओर से बधाई प्रेषित की.
![jaipur news, Sachin pilot birth day, Birthday Wishes to Sachin pilot, भाजपा नेताओं कि शुभकामनाएं, राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं, जयपुर न्यूज़, सचिन पायलट का जन्म दिन, सचिन पायलट को जन्मदिन की शुभकामनाएं,Best wishes of BJP leaders](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-02-bjponpailotbirthday-photonews-7201261_07092020132622_0709f_00971_365.jpg)
वहीं प्रतिपक्ष के उपनेता और पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने भी ट्वीट के जरिये पायलट को जन्मदिन की बधाई दी. राठौड़ ने अपने ट्वीट में लिखा कि पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और जुझारू, ऊर्जावान और पक्के इरादों के धनी सचिन पायलट को जन्मदिन की शुभकामनाएं. इसी के साथ राठौड़ ने भी पायलट के उत्तम स्वास्थ्य और मंगलमय जीवन की कामना की है.
![jaipur news, Sachin pilot birth day, Birthday Wishes to Sachin pilot, भाजपा नेताओं कि शुभकामनाएं, राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं, जयपुर न्यूज़, सचिन पायलट का जन्म दिन, सचिन पायलट को जन्मदिन की शुभकामनाएं,Best wishes of BJP leaders](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-02-bjponpailotbirthday-photonews-7201261_07092020132628_0709f_00971_69.jpg)
इन सभी के साथ जोधपुर सांसद व केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी पायलट को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना की. वहीं भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने भी ट्वीट कर पायलट को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.
![jaipur news, Sachin pilot birth day, Birthday Wishes to Sachin pilot, भाजपा नेताओं कि शुभकामनाएं, राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं, जयपुर न्यूज़, सचिन पायलट का जन्म दिन, सचिन पायलट को जन्मदिन की शुभकामनाएं,Best wishes of BJP leaders](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-02-bjponpailotbirthday-photonews-7201261_07092020132628_0709f_00971_27.jpg)
![jaipur news, Sachin pilot birth day, Birthday Wishes to Sachin pilot, भाजपा नेताओं कि शुभकामनाएं, राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं, जयपुर न्यूज़, सचिन पायलट का जन्म दिन, सचिन पायलट को जन्मदिन की शुभकामनाएं,Best wishes of BJP leaders](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-02-bjponpailotbirthday-photonews-7201261_07092020132628_0709f_00971_47.jpg)
![jaipur news, Sachin pilot birth day, Birthday Wishes to Sachin pilot, भाजपा नेताओं कि शुभकामनाएं, राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं, जयपुर न्यूज़, सचिन पायलट का जन्म दिन, सचिन पायलट को जन्मदिन की शुभकामनाएं,Best wishes of BJP leaders](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-02-bjponpailotbirthday-photonews-7201261_07092020132628_0709f_00971_323.jpg)