जयपुर. राहुल गांधी के विदेश में दिए गए बयानों पर माफी मांगने से इनकार करने पर बीजेपी आक्रामक है और लगातार जुबानी हमले कर रही है. दूसरी तरफ मोदी सरनेम पर टिप्पणी किए जाने पर सूरत कोर्ट मानहानि मामले में गुरुवार को फैसला सुनाएगी. कहा जा रहा है कि राहुल गांधी खुद गुजरात जाकर कोर्ट में पेश हो सकते हैं.
वहीं, केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस की ओर से राहुल गांधी को परेशान करने के आरोपों के साथ आज राजस्थान कांग्रेस विरोध प्रदर्शन की रणनीति बनाएगी. माना जा रहा है कि राजस्थान कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भी इस मामले में दिल्ली कूच कर सकते हैं. देर रात प्रदेश कांग्रेस की ओर से एक अर्जेंट मीटिंग कॉल की गई है जिसमें जयपुर में मौजूद सभी मंत्री, विधायकों, राजनीतिक नियुक्तियां पाने वाले नेताओं पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है. कांग्रेस अब इस मामले में दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाने की रणनीति बनाने जा रही है.
दरअसल, देशभर में जहां कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ इस मामले को लेकर मोर्चा खोला है. वहीं, राजस्थान में आज केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस के बड़े आंदोलन की रणनीति तैयार होगी. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में गुरुवार सुबह 10 बजे जयपुर में मौजूद सभी कांग्रेस के नेताओं को बुलाया गया है. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा करेंगे, जिसमें जयपुर में मौजूद सभी मंत्री विधायक और नेता पहुंचेंगे.
पढ़ें : Rahul Gandhi: राहुल के खिलाफ मानहानि मामले में गुरुवार को सूरत की अदालत सुनाएगी फैसला
दिल्ली कूच का हो सकता है फैसला : राजस्थान कांग्रेस की ओर से जयपुर और प्रदेश के अन्य जिलों में इस मामले में धरने प्रदर्शन तो होंगे ही, लेकिन एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को परेशान करने के आरोपों के साथ दिल्ली कूच कर सकते हैं. दिल्ली पुलिस की ओर से राहुल गांधी से पूछताछ करने का नोटिस जारी किया गया है, जिसके विरोध में अब कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरने की तैयारी में जुट गई है. बता दें कि इससे पहले जब सोनिया गांधी और राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ हुई थी उस समय भी राजस्थान कांग्रेस के नेताओं ने दिल्ली कूच किया था.