ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ का अवैध गांजा जब्त, आरोपी फरार - SEIZED ILLEGAL GANJA

डूंगरपुर पुलिस और एनसीबी की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी कर जब्त किया एक करोड़ का गांजा, आरोपी फरार.

SEIZED ILLEGAL GANJA
नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई (ETV BHARAT Dungarpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 6, 2025, 6:06 PM IST

डूंगरपुर : जिले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और बिछीवाड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के जांबूडी ग्राम स्थित एक घर और खेत से एक करोड़ कीमत का 202 किलो अवैध गांजा ओर उसके पौधे बरामद किए. आरोपी ने अपने खेतों में ही गांजे की अवैध फसल उगाई थी और उसे घर में छुपाकर रखा था. कार्रवाई के दौरान आरोपी मकान मालिक मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस और एनसीबी की टीम मामले की छानबीन में जुटी है.

बिछीवाड़ा थाना अधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि एनसीबी जोधपुर के कनिष्ठ आसूचना अधिकारी राजेश चौधरी से सूचना मिली कि जांबूडी गांव में अवैध गांजे की खेती की जा रही है. इस पर बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी समेत एनसीबी टीम के अधिकारी जांबूडी पहुंचे. सूचना के अनुसार पुलिस ने दिनेश पुत्र अडेला बरंडा के घर पर दबिश दी. पुलिस टीम ने घर के अंदर तलाशी ली. इस दौरान एक साड़ी और दो प्लास्टिक के कट्टों में हरे रंग की पत्तियां, बीज और फूल नजर आए.

बिछीवाड़ा थाना अधिकारी कैलाश सोनी (ETV BHARAT Dungarpur)

इसे भी पढ़ें - पुलिस ने कंटेनर से 4.89 करोड़ रुपए का गांजा किया जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार - POLICE SEIZED GANJA IN BHILWARA

इन पत्तियों, बीज और फूलों को चखने और सूंघने पर गांजा होने की पुष्टि हुई. इस पर टीम ने घर में रखे 24 किलो 910 ग्राम गांजे को जब्त कर लिया. उसके बाद टीम ने घर से लगते खेत की तलाशी ली, तो खेत से भी भरी मात्रा में गांजे के पौधे उगे मिले. पुलिस ने खेत से गांजे के पौधे उखाड़ कर उसे जब्त कर लिया, जिसका वजन 177 किलो निकला. इधर, कार्रवाई के दौरान आरोपी फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

डूंगरपुर : जिले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और बिछीवाड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के जांबूडी ग्राम स्थित एक घर और खेत से एक करोड़ कीमत का 202 किलो अवैध गांजा ओर उसके पौधे बरामद किए. आरोपी ने अपने खेतों में ही गांजे की अवैध फसल उगाई थी और उसे घर में छुपाकर रखा था. कार्रवाई के दौरान आरोपी मकान मालिक मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस और एनसीबी की टीम मामले की छानबीन में जुटी है.

बिछीवाड़ा थाना अधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि एनसीबी जोधपुर के कनिष्ठ आसूचना अधिकारी राजेश चौधरी से सूचना मिली कि जांबूडी गांव में अवैध गांजे की खेती की जा रही है. इस पर बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी समेत एनसीबी टीम के अधिकारी जांबूडी पहुंचे. सूचना के अनुसार पुलिस ने दिनेश पुत्र अडेला बरंडा के घर पर दबिश दी. पुलिस टीम ने घर के अंदर तलाशी ली. इस दौरान एक साड़ी और दो प्लास्टिक के कट्टों में हरे रंग की पत्तियां, बीज और फूल नजर आए.

बिछीवाड़ा थाना अधिकारी कैलाश सोनी (ETV BHARAT Dungarpur)

इसे भी पढ़ें - पुलिस ने कंटेनर से 4.89 करोड़ रुपए का गांजा किया जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार - POLICE SEIZED GANJA IN BHILWARA

इन पत्तियों, बीज और फूलों को चखने और सूंघने पर गांजा होने की पुष्टि हुई. इस पर टीम ने घर में रखे 24 किलो 910 ग्राम गांजे को जब्त कर लिया. उसके बाद टीम ने घर से लगते खेत की तलाशी ली, तो खेत से भी भरी मात्रा में गांजे के पौधे उगे मिले. पुलिस ने खेत से गांजे के पौधे उखाड़ कर उसे जब्त कर लिया, जिसका वजन 177 किलो निकला. इधर, कार्रवाई के दौरान आरोपी फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.