जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के चार जिलों में भी अब सैनिक स्कूल संचालित होंगे. केंद्र सरकार ने जयपुर, जोधपुर, सीकर और हनुमानगढ़ जिले को ये सौगात दी है. इस संबंध में देर रात रक्षा मंत्रालय ने आदेश जारी करते हुए जयपुर के भवानी निकेतन शिक्षण संस्थान में सैनिक स्कूल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. ये जयपुर का पहला और राजस्थान का चौथा सैनिक स्कूल होगा. हालांकि ये स्कूल पार्टनरशिप मोड पर संचालित होगा.
जयपुर के छात्रों को सैनिक स्कूल के लिए अब चित्तौड़गढ़ या झुंझुनू नहीं जाना होगा। केंद्र सरकार के रक्षा मंत्रालय ने देश में 23 सैनिक स्कूलों को स्वीकृति दी है. जिनमें जयपुर का भी नाम शुमार है. जयपुर में भवानी निकेतन स्कूल परिसर में सैनिक स्कूल संचालित होगा. जिसमें प्रवेश की प्रक्रिया अगले शैक्षणिक सत्र में शुरू होगी। सैनिक स्कूल में छठी कक्षा में प्रवेश होंगे. इसे लेकर सैनिक स्कूल समिति के साथ भवानी निकेतन पब्लिक स्कूल का एमओयू किया जाएगा. स्कूल को फिलहाल 2 साल के लिए ही स्वीकृति दी गई है.
पढ़ें सैनिक स्कूल पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, बच्चों को राष्ट्र सेवा का पढ़ाया पाठ
वहीं सैनिक स्कूल की सौगात मिलने पर जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार जताते हुए कहा कि ये जयपुर वासियों के लिए हर्ष का विषय है. भवानी निकेतन शिक्षण संस्थान में जयपुर का पहला सैनिक स्कूल बनने जा रहा है. जयपुर को सैनिक स्कूल की सौगात मिलने से सबसे बड़ा फायदा उन विद्यार्थियों को होगा, जो भारतीय सेना में जाकर मातृभूमि की सेवा करना चाहते हैं. इस स्कूल से भारत माता की सेवा करने वाले छात्र निकलेंगे. यर स्कूल छात्रों को सुरक्षा, देशभक्ति और शौर्य के बारे में सीखने में मदद करेगा. बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से जिन नए 23 सैनिक स्कूलों को मंजूरी दी गई है, ये सभी पार्टनरशिप मोड पर चलेंगे। यानी इन स्कूलों को प्राइवेट स्कूल, एनजीओ या फिर राज्यों के आपसी साझेदारी से शुरू किया जाएगा.
पढ़ें सैनिक स्कूल का छात्र लापता, सीनियर की प्रताड़ना से था परेशान