जयपुर. कभी कोरोना आड़े आया तो कभी जनप्रतिनिधियों और ईओ की आपस में नहीं बनी. फिर भी 2 साल में तय लक्ष्य में से 9.50 लाख पट्टे बांट दिए गए. लेकिन अभी भी 50 हजार पट्टों के प्रकरण बकाया है. ये कहना है यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का. बीते दो साल से चल रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले निकायों और अधिकारियों को सम्मानित करते हुए धारीवाल ने ये बात कही. धारीवाल ने स्पष्ट किया कि आचार संहिता के लगने के बाद भी प्रकरण तो तैयार किए जा सकते हैं.
प्रदेश के शहरी लोगों को अपनी जमीन का पट्टे जारी करने के लिए 2021 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर प्रशासन शहरों के संग अभियान जारी किया गया था. जिसके ठीक दो साल पूरे होने पर प्रशासन शहरों के संग अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सात निकायों को पुरस्कृत किया गया. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और विभागीय अधिकारियों ने जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर विकास न्यास उदयपुर, नगर विकास न्यास कोटा, नगर परिषद कुचामनसिटी, नगर पालिका सूरतगढ़, नगर पालिका ईटावा और नगर परिषद बाड़मेर को पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा विभिन्न निकायों के 36 अधिकारियों और कार्मिकों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
पढ़ें शांति धारीवाल का तंज, कहा- मोदी जी ने बेच लिया गुजरात मॉडल, अब कोटा परमानेंट मॉडल
इस दौरान धारीवाल ने कहा कि देश में किसी भी राज्य में पट्टे जारी करने में इतनी छूट नहीं दी गई, जितनी यहां इस अभियान में दी गई। अभी भी पांच सात दिन का समय है। अभी से कार्मिक काम में लग जाएंगे तो 10 लाख पट्टों का लक्ष्य पूरा हो जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि आचार संहिता के लगने के बाद भी प्रकरण तो तैयार किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने राहत देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. अब अभियान की अवधि 30 सितम्बर 2023 से बढ़ाकर 31 मार्च 2024 कर दी गई है. कांग्रेस सरकार के पिछले कार्यकाल में पट्टों पर बैंक लोन की समस्या आती थी. उसी समस्या को दूर करने के लिए वर्तमान कार्यकाल में इस तरह का पट्टा जारी किया गया, जिससे बैंक लोन आसानी से मिल सके.
पढ़ें CM अशोक गहलोत को दी PM मोदी ने 'गारंटी'- कांग्रेस सरकार की जनहित योजना रहेगी जारी
इस मौके पर यूडीएच सलाहकार जीएस संधु ने कहा इस अभियान में पिछले अभियान की तुलना में करीब दस गुना ज्यादा पट्टे दिए गए. इसके लिए विभिन्न तकनीकी बाधाओं को भी दूर किया गया. कार्यक्रम में प्रमुख सचिव टी रविकांत, जेडीए आयुक्त डॉ.जोगाराम, आवासन आयुक्त कुमारपाल गौतम, हेरिटेज नगर निगम आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत और ग्रेटर नगर निगम आयुक्त बाबूलाल गोयल भी मौजूद रहे.