जयपुर. गहलोत सरकार ने 10 दिन में 30 से ज्यादा आरएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. कार्मिक विभाग ने मंगलवार देर रात को 6 आरएएस अफसरों के तबादले किए हैं, जबकि तहसीलदार सेवा के दो अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा मिला है. ये दोनों तहसीलदार अब आरएएस में प्रमोट हुए हैं. आरएएस अफसरों में हुए बदलाव के साथ अब आईएएए अफसरों की तबादला सूची भी आने वाली है. इससे पहले 23 अप्रैल को 25 आरएस अफसरों के तबादले किए गए थे.
6 RAS अधिकारियों के तबादले : कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार आरएएस हरफूल सिंह यादव का अति. आयुक्त जेडीए जयपुर, आरएएस मुकेश कुमार मीणा को द्वितीय उपखंड अधिकारी गंगधार जिला झालावाड़, आरएएस मनीषा को सहायक कलेक्टर मुख्यालय दौसा, आरएएस राकेश कुमार को द्वितीय सहायक कलेक्टर खंडेला जिला सीकर, आरएएस धनराज मीणा को उपखंड अधिकारी छीपाबड़ौद जिला बारां, आरएएस ओमप्रकाश जैन को एसडीएम उप परियोजना अधिकारी सहरिया विकास योजना शाहबाद जिला बारां में ट्रांसफर किया गया है. इसके अलावा तहसीलदार सेवा के ओम प्रकाश जैन और धनराज मीणा का आरएएस में प्रमोट किया गया है.
50 से ज्यादा आईएएस की तबादला सूची तैयार : राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब 7 महीने से भी कम का समय बचा है. ऐसे में सरकार ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है. बीते महीने सरकार ने आरएएस और आईपीएस अधिकारियों की लंबी-चौड़ी तबादला सूची जारी की थी. अब सरकार में उच्च स्तर पर आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची पर भी गहनता से मंथन हो रहा है. मुख्यमंत्री स्तर पर भी एक-एक नाम पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो इसी सप्ताह कभी भी कार्मिक विभाग आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी कर सकता है.