बस्सी (जयपुर). रफ्तार के कहर ने जयपुर (road accident in Jaipur) में एक बार फिर तीन जिंदगियां ले लीं. बस्सी थाना इलाके के मोहनपुरा बस स्टैंड के पास आगरा रोड पर एक तेज रफ्तार से आ रही लोक परिवहन की बस ने बाइक में टक्कर मार दी है. हादसे में बाइक सवार 3 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची बस्सी थाना पुलिस ने शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
बताया जा रहा है कि लोक परिवहन की बस तेज़ रफ़्तार से दौसा से जयपुर की ओर जा रही थी. मोहनपुरा बस स्टैंड के पास बस ने बाइक से आ रहे तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार तीनों युवक काफी दूर तक घिसटते चले गए. दुर्घटना में तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया.
मृतकों की शिनाख्त हीरालाल बैरवा, पंकज बैरवा और अजय बैरवा निवासी पाटन के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मरने वाले तीनों युवक भाई थे. सभी हीरालाल के साले की शादी में शामिल होने आए थे. हाईवे पर दुर्घटना के बाद जाम लग गया. सूचना पर बस्सी थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा शवों को अस्पताल ले जाकर मोर्चरी में रखवाया. बस को जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है. हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फुटेज में दिखाई दे रहा है कि बस की रफ्तार काफी तेज थी और टक्कर के बाद बाइक सवार युवकों को कुचलता हुआ घसीट ले गया था. हादसे की जानकारी पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ट्रक और बस में भी भिड़ंत, पांच घायल
बस्सी थाना इलाके के आगरा रोड स्थित बैनाड़ा मोड़ के पास ट्रक और रोडवेज बस में टक्कर हो गई. हादसे में 5 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया. बताया जा रहा है कि अलवर डिपो की रोडवेज बस सवारियां लेकर जयपुर की ओर जा रही थी. बस्सी के बैनाड़ मोड़ के पास पहुंचने पर गलत दिशा से आ रहे ट्रक से बस टकरा गई. इसमें बस में सवार यात्री और ट्रक चालक घायल हो गए.
पढ़ें. Road Accident in Jaipur: बीमार युवक को इलाज के लिए ले जा रही गाड़ी का एक्सीडेंट, एक मौत...7 घायल
एडिशनल डीसीपी ईस्ट अवनीश शर्मा ने बताया कि बस्सी थाना इलाके में आज दो सड़क हादसे घटित हुए हैं जिसमें 3 लोगों की मौत हुई है तो वहीं 5 लोग घायल हुए हैं. पहला हादसा आगरा रोड पर घटित हुआ है जिसमे एक बस और ट्रॉले की टक्कर हुई है. इसमें 5 लोग घायल हुए हैं और किसी भी तरह कि कोई जनहानि नहीं हुई है. वहीं दूसरा हादसा मोहनपुरा गांव के पास आगरा रोड पर घटित हुआ है जहां पर दोसा से जयपुर आ रही करौली डिपो की लोक परिवहन बस ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचला है. हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है और मृतकों के बारे में जानकारी जुटाने का काम किया जा रहा है.