जयपुर. राजधानी में चोरों ने मुहाना मंडी रोड स्थित एसएमएस कॉलोनी में एक पेंट की दुकान का शटर का ताला तोड़ते हुए तकरीबन चार लाख का सामान उड़ा दिया. साथ ही पिकअप के सहारे सारे सामान को लेकर रफूचक्कर हो गए. ये सारा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया.
चोरों ने वारदात को अंजाम देने के बाद दुकान में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया. लेकिन चोरों की सारी करतूत सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि चार की संख्या आए हुए चोर दुकान में घुसे और एक पिकअप में सारा सामान लोड कर वहां से फरार हो गए.
पढ़ें- उदयपुरः कॉलेज प्रशासन से एबीवीपी कार्यकर्ताओं की झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
दो बदमाशों ने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था. जबकि दो बदमाशों के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी हुई है.