जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से अंबाला- लुधियाना -अंबाला रेलखंड और फिरोजपुर मंडल पर अमृतसर लुधियाना रेलखंड पर जालंधर कैंट चिहेरु स्टेशनों के बीच सीमित ऊंचाई के पुल निर्माण कार्य के लिए ब्लॉक किया जा रहा है. पुल निर्माण कार्य के चलते इस रेलखंड की रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि पुल निर्माण कार्य के चलते 8 रेल सेवाएं रद्द की जा रही हैं.
रद्द रहेंगी ये रेल सेवाएं-
1. गाड़ी संख्या 54602 अमृतसर हिसार सवारी गाड़ी 29 जून को रद्द रहेगी
2. गाड़ी संख्या 54601 हिसार अमृतसर सवारी गाड़ी 2 जुलाई को रद्द रहेगी
3. गाड़ी संख्या 54604 लुधियाना चूरू सवारी गाड़ी 30 जून को रद्द रहेगी
4. गाड़ी संख्या 54603 हिसार लुधियाना सवारी गाड़ी 30 जून को रद्द रहेगी
5. गाड़ी संख्या 54606 लुधियाना हिसार सवारी गाड़ी 1 जुलाई को रद्द रहेगी
6. गाड़ी संख्या 54605 चूरू लुधियाना सवारी गाड़ी 1 जुलाई को रद्द रहेगी
7. गाड़ी संख्या 04972 जम्मूतवी-उदयपुर स्पेशल 27 जून को रद्द
8. गाड़ी संख्या 04971 उदयपुर- जम्मूतवी स्पेशल 28 जून को रद्द रहेगी
ट्रेन और उनके परिवर्तित मार्ग-
1. गाड़ी संख्या 19033 अहमदाबाद -हरिद्वार एक्सप्रेस 5 जुलाई तक परिवर्तित मार्ग खोडियार-कलोल से संचालित होगी.
2. गाड़ी संख्या 19032 हरिद्वार-अहमदाबाद एक्सप्रेस 4 जुलाई तक परिवर्तित मार्ग कलोल- खोडियार से होकर संचालित होगी.