ETV Bharat / state

मेंटेनेंस और पुल निर्माण कार्य की वजह से राजस्थान में ये ट्रेनें होंगी प्रभावित - पुल निर्माण

पुल निर्माण कार्य की वजह से 8 रेल सेवाएं रद्द की जा रही हैं. वहीं, मेंटेनेंस कार्य के चलते गांधीनगर कैपिटल स्टेशन पर भी रेल यातायात प्रभावित रहेगा. यहां दो ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए जा रहे हैं.

मेंटेनेंस और पुल निर्माण कार्य की वजह से प्रभावित होंगी कई ट्रेनें
author img

By

Published : Jun 28, 2019, 3:22 AM IST

Updated : Jun 28, 2019, 1:28 PM IST

जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से अंबाला- लुधियाना -अंबाला रेलखंड और फिरोजपुर मंडल पर अमृतसर लुधियाना रेलखंड पर जालंधर कैंट चिहेरु स्टेशनों के बीच सीमित ऊंचाई के पुल निर्माण कार्य के लिए ब्लॉक किया जा रहा है. पुल निर्माण कार्य के चलते इस रेलखंड की रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि पुल निर्माण कार्य के चलते 8 रेल सेवाएं रद्द की जा रही हैं.

रद्द रहेंगी ये रेल सेवाएं-
1. गाड़ी संख्या 54602 अमृतसर हिसार सवारी गाड़ी 29 जून को रद्द रहेगी
2. गाड़ी संख्या 54601 हिसार अमृतसर सवारी गाड़ी 2 जुलाई को रद्द रहेगी
3. गाड़ी संख्या 54604 लुधियाना चूरू सवारी गाड़ी 30 जून को रद्द रहेगी
4. गाड़ी संख्या 54603 हिसार लुधियाना सवारी गाड़ी 30 जून को रद्द रहेगी
5. गाड़ी संख्या 54606 लुधियाना हिसार सवारी गाड़ी 1 जुलाई को रद्द रहेगी
6. गाड़ी संख्या 54605 चूरू लुधियाना सवारी गाड़ी 1 जुलाई को रद्द रहेगी
7. गाड़ी संख्या 04972 जम्मूतवी-उदयपुर स्पेशल 27 जून को रद्द
8. गाड़ी संख्या 04971 उदयपुर- जम्मूतवी स्पेशल 28 जून को रद्द रहेगी

मेंटेनेंस और पुल निर्माण कार्य की वजह से प्रभावित होंगी कई ट्रेनें
वहीं, मेंटेनेंस कार्य के चलते गांधीनगर कैपिटल स्टेशन पर भी रेल यातायात प्रभावित रहेगा. रेलवे प्रशासन की ओर से गांधीनगर कैपिटल स्टेशन पर मेंटेनेंस कार्य के चलते ब्लॉक किया जा रहा है. यहां दो ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए जा रहे हैं.

ट्रेन और उनके परिवर्तित मार्ग-
1. गाड़ी संख्या 19033 अहमदाबाद -हरिद्वार एक्सप्रेस 5 जुलाई तक परिवर्तित मार्ग खोडियार-कलोल से संचालित होगी.
2. गाड़ी संख्या 19032 हरिद्वार-अहमदाबाद एक्सप्रेस 4 जुलाई तक परिवर्तित मार्ग कलोल- खोडियार से होकर संचालित होगी.

जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से अंबाला- लुधियाना -अंबाला रेलखंड और फिरोजपुर मंडल पर अमृतसर लुधियाना रेलखंड पर जालंधर कैंट चिहेरु स्टेशनों के बीच सीमित ऊंचाई के पुल निर्माण कार्य के लिए ब्लॉक किया जा रहा है. पुल निर्माण कार्य के चलते इस रेलखंड की रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि पुल निर्माण कार्य के चलते 8 रेल सेवाएं रद्द की जा रही हैं.

रद्द रहेंगी ये रेल सेवाएं-
1. गाड़ी संख्या 54602 अमृतसर हिसार सवारी गाड़ी 29 जून को रद्द रहेगी
2. गाड़ी संख्या 54601 हिसार अमृतसर सवारी गाड़ी 2 जुलाई को रद्द रहेगी
3. गाड़ी संख्या 54604 लुधियाना चूरू सवारी गाड़ी 30 जून को रद्द रहेगी
4. गाड़ी संख्या 54603 हिसार लुधियाना सवारी गाड़ी 30 जून को रद्द रहेगी
5. गाड़ी संख्या 54606 लुधियाना हिसार सवारी गाड़ी 1 जुलाई को रद्द रहेगी
6. गाड़ी संख्या 54605 चूरू लुधियाना सवारी गाड़ी 1 जुलाई को रद्द रहेगी
7. गाड़ी संख्या 04972 जम्मूतवी-उदयपुर स्पेशल 27 जून को रद्द
8. गाड़ी संख्या 04971 उदयपुर- जम्मूतवी स्पेशल 28 जून को रद्द रहेगी

मेंटेनेंस और पुल निर्माण कार्य की वजह से प्रभावित होंगी कई ट्रेनें
वहीं, मेंटेनेंस कार्य के चलते गांधीनगर कैपिटल स्टेशन पर भी रेल यातायात प्रभावित रहेगा. रेलवे प्रशासन की ओर से गांधीनगर कैपिटल स्टेशन पर मेंटेनेंस कार्य के चलते ब्लॉक किया जा रहा है. यहां दो ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए जा रहे हैं.

ट्रेन और उनके परिवर्तित मार्ग-
1. गाड़ी संख्या 19033 अहमदाबाद -हरिद्वार एक्सप्रेस 5 जुलाई तक परिवर्तित मार्ग खोडियार-कलोल से संचालित होगी.
2. गाड़ी संख्या 19032 हरिद्वार-अहमदाबाद एक्सप्रेस 4 जुलाई तक परिवर्तित मार्ग कलोल- खोडियार से होकर संचालित होगी.

Intro:जयपुर
एंकर- रेलवे प्रशासन की ओर से अंबाला- लुधियाना -अंबाला रेलखंड और फिरोजपुर मंडल पर अमृतसर लुधियाना रेलखंड पर जालंधर कैंट चिहेरु स्टेशनों के बीच सीमित ऊंचाई के पुल निर्माण कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। पुल निर्माण कार्य के चलते इस रेलखंड की रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी।


Body:उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि पुल निर्माण कार्य के चलते 8 रेल सेवाएं रद्द की जा रही है।
रद्द रेल सेवाएं-
1. गाड़ी संख्या 54602 अमृतसर हिसार सवारी गाड़ी 29 जून को रद्द रहेगी
2. गाड़ी संख्या 54601 हिसार अमृतसर सवारी गाड़ी 2 जुलाई को रद्द रहेगी
3. गाड़ी संख्या 54604 लुधियाना चूरू सवारी गाड़ी 30 जून को रद्द रहेगी
4. गाड़ी संख्या 54603 हिसार लुधियाना सवारी गाड़ी 30 जून को रद्द रहेगी
5. गाड़ी संख्या 54606 लुधियाना हिसार सवारी गाड़ी 1 जुलाई को रद्द रहेगी
6. गाड़ी संख्या 54605 चूरू लुधियाना सवारी गाड़ी 1 जुलाई को रद्द रहेगी
7. गाड़ी संख्या 04972 जम्मूतवी-उदयपुर स्पेशल 27 जून को रद्द
8. गाड़ी संख्या 04971 उदयपुर- जम्मूतवी स्पेशल 28 जून को रद्द रहेगी।

मेंटेनेंस कार्य के चलते गांधीनगर कैपिटल स्टेशन पर रेल यातायात प्रभावित रहेगा। रेलवे प्रशासन की ओर से गांधीनगर कैपिटल स्टेशन पर मेंटेनेंस कार्य के चलते ब्लॉक लिया जा रहा है। मेंटेनेंस कार्य के चलते रेल सेवाओं के मार्ग परिवर्तित किए जा रहे हैं।
1. गाड़ी संख्या 19033 अहमदाबाद -हरिद्वार एक्सप्रेस 5 जुलाई तक परिवर्तित मार्ग खोडियार-कलोल से संचालित होगी।
2. गाड़ी संख्या 19032 हरिद्वार-अहमदाबाद एक्सप्रेस 4 जुलाई तक परिवर्तित मार्ग कलोल- खोडियार से होकर संचालित होगी।





Conclusion:
Last Updated : Jun 28, 2019, 1:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.