ETV Bharat / state

CM के दर पर पहुंचने के बाद भी दुष्कर्म पीड़िता को नहीं मिली राहत - सुमन शर्मा

सवाई माधोपुर के पीपल्दा इलाके में 15 अप्रैल को जिस नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ था, उसकी हालत में आज भी सुधार देखने को नहीं मिल रहा है. इतना ही नहीं, जिस रिपोर्ट के हवाले से आरोपियों को सजा मिलनी है, वो रिपोर्ट भी अस्पताल प्रशासन की ओर से बनाकर नहीं दी जा रही. ऐसे में पीड़िता के पिता को दर दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं.

दुष्कर्म पीड़िता को नहीं मिली राहत
author img

By

Published : Jun 19, 2019, 9:27 PM IST

जयपुर. न्याय की आस में सवाई माधोपुर के पीपल्दा से पिता के कंधे पर आई दुष्कर्म पीड़ित को न्याय तो क्या पूरा इलाज भी नहीं मिल पा रहा. इस घटना को तकरीबन 2 महीने का समय बीत चुका है, लेकिन नाबालिग पीड़ित की हालत में कोई भी सुधार नहीं आया है. इतना ही नहीं, जिस रिपोर्ट के हवाले से आरोपियों को सजा मिलनी है, वो रिपोर्ट भी अस्पताल प्रशासन की ओर से बनाकर नहीं दी जा रही.

दुष्कर्म पीड़िता को नहीं मिली राहत

ऐसे में इस मामले को लेकर लेकर बुधवार को पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने पीड़ित से मुलाकात की, साथ ही एसएमएस अस्पताल में मिल रहे अधूरे इलाज पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि पीड़ित के पिता को मेडिकल रिपोर्ट नहीं दी जा रही. यहां, तक की 5 में से तीन आरोपी अभी भी खुले में घूम रहे हैं. उन्होंने सीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि जो मामला सीएम के संज्ञान में आने के बाद भी समस्या बना हुआ है, तो ऐसे में राजस्थान की बेटी न्याय के लिए कहां जाए.

जिस पिता ने अपनी बेटी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए, उसकी शादी के सपने संजोए हुए था, उस पिता की आंखों में आज आंसू हैं. जिसका सबसे बड़ा कारण राजस्थान में बिगड़ा हुआ लॉ एंड ऑर्डर है. इस पिता की बेटी को 15 अप्रैल को उसी के घर से अगवा कर खेत में ले जाकर 5 लड़कों ने गैंग रेप किया और उसे वहीं मरने के लिए छोड़ दिया. पिता जब अपनी बेटी को ढूंढने पहुंचा, तो वो अचेत अवस्था में मिली. जिसका पहले तो क्षेत्रीय अस्पताल में इलाज कराया गया, लेकिन वहां पूरा इलाज नहीं मिलने के बाद न्याय और उपयुक्त इलाज की आस में वो अपनी बेटी को कंधे पर लेकर सीधे सीएम हाउस पहुंच गया. यहां, से भी उसे एक गार्ड के साथ SMS अस्पताल भिजवा कर इतिश्री कर दी गई.

फिलहाल, एसएमएस में पीड़ित का बर्न वार्ड में इलाज चल रहा है. लेकिन, उसके पिता इस अधूरे इलाज से संतुष्ट नहीं हैं. वहीं, बुधवार को महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा पीड़ित से मिलने पहुंची, जिन्होंने अस्पताल की ओर से दिए जा रहे उपचार पर सवाल उठाए. साथ ही कहा कि पीड़ित के पिता को मेडिकल रिपोर्ट नहीं दी जा रही. उन्होंने सीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि जो मामला सीएम के संज्ञान में आने के बाद भी समस्या बना हुआ है, तो ऐसे में राजस्थान की बेटी न्याय के लिए कहां जाए. वाकई 2 महीने बाद भी यदि आरोपी खुले में घूम रहे हैं और सीएम के संज्ञान में आने के बाद भी पीड़ित को न्याय नहीं मिल रहा है, तो सवाल उठने लाजमी हैं.

जयपुर. न्याय की आस में सवाई माधोपुर के पीपल्दा से पिता के कंधे पर आई दुष्कर्म पीड़ित को न्याय तो क्या पूरा इलाज भी नहीं मिल पा रहा. इस घटना को तकरीबन 2 महीने का समय बीत चुका है, लेकिन नाबालिग पीड़ित की हालत में कोई भी सुधार नहीं आया है. इतना ही नहीं, जिस रिपोर्ट के हवाले से आरोपियों को सजा मिलनी है, वो रिपोर्ट भी अस्पताल प्रशासन की ओर से बनाकर नहीं दी जा रही.

दुष्कर्म पीड़िता को नहीं मिली राहत

ऐसे में इस मामले को लेकर लेकर बुधवार को पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने पीड़ित से मुलाकात की, साथ ही एसएमएस अस्पताल में मिल रहे अधूरे इलाज पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि पीड़ित के पिता को मेडिकल रिपोर्ट नहीं दी जा रही. यहां, तक की 5 में से तीन आरोपी अभी भी खुले में घूम रहे हैं. उन्होंने सीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि जो मामला सीएम के संज्ञान में आने के बाद भी समस्या बना हुआ है, तो ऐसे में राजस्थान की बेटी न्याय के लिए कहां जाए.

जिस पिता ने अपनी बेटी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए, उसकी शादी के सपने संजोए हुए था, उस पिता की आंखों में आज आंसू हैं. जिसका सबसे बड़ा कारण राजस्थान में बिगड़ा हुआ लॉ एंड ऑर्डर है. इस पिता की बेटी को 15 अप्रैल को उसी के घर से अगवा कर खेत में ले जाकर 5 लड़कों ने गैंग रेप किया और उसे वहीं मरने के लिए छोड़ दिया. पिता जब अपनी बेटी को ढूंढने पहुंचा, तो वो अचेत अवस्था में मिली. जिसका पहले तो क्षेत्रीय अस्पताल में इलाज कराया गया, लेकिन वहां पूरा इलाज नहीं मिलने के बाद न्याय और उपयुक्त इलाज की आस में वो अपनी बेटी को कंधे पर लेकर सीधे सीएम हाउस पहुंच गया. यहां, से भी उसे एक गार्ड के साथ SMS अस्पताल भिजवा कर इतिश्री कर दी गई.

फिलहाल, एसएमएस में पीड़ित का बर्न वार्ड में इलाज चल रहा है. लेकिन, उसके पिता इस अधूरे इलाज से संतुष्ट नहीं हैं. वहीं, बुधवार को महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा पीड़ित से मिलने पहुंची, जिन्होंने अस्पताल की ओर से दिए जा रहे उपचार पर सवाल उठाए. साथ ही कहा कि पीड़ित के पिता को मेडिकल रिपोर्ट नहीं दी जा रही. उन्होंने सीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि जो मामला सीएम के संज्ञान में आने के बाद भी समस्या बना हुआ है, तो ऐसे में राजस्थान की बेटी न्याय के लिए कहां जाए. वाकई 2 महीने बाद भी यदि आरोपी खुले में घूम रहे हैं और सीएम के संज्ञान में आने के बाद भी पीड़ित को न्याय नहीं मिल रहा है, तो सवाल उठने लाजमी हैं.

Intro:नोट - खबर के विजुअल और बाइट में से पीड़ित के पिता को ब्लर करना है।

जयपुर - न्याय की आस में सवाई माधोपुर के पीपल्दा से पिता के कंधे पर आई रेप पीड़ित को न्याय तो क्या पूरा इलाज भी नहीं मिल पा रहा। इस घटना को तकरीबन 2 महीने का समय बीत चुका है, लेकिन नाबालिक पीड़ित की हालत में ना तो सुधार आया है। और तो और जिस रिपोर्ट के हवाले से आरोपियों को सजा मिलनी है, वो रिपोर्ट भी अस्पताल प्रशासन की ओर से बनाकर नहीं दी जा रही। इसे लेकर आज पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने पीड़ित से मुलाकात की। साथ ही एसएमएस अस्पताल में मिल रहे अधूरे इलाज पर भी सवाल उठाए।


Body:जिस पिता ने अपनी बेटी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए, उसकी शादी के सपने संजोए हुए थे, उस पिता की आंखों में आज आंसू है। जिसका सबसे बड़ा कारण राजस्थान में बिगड़ा हुआ लॉ एंड ऑर्डर है। इस पिता की बेटी को 15 अप्रैल को उसी के घर से अगवा कर खेत में ले जाकर 5 लड़कों ने गैंग रेप किया। और उसे वहीं मरने के लिए छोड़ दिया। पिता जब अपनी बेटी को ढूंढने पहुंचा, तो वो अचेत अवस्था में मिली। जिसका पहले तो क्षेत्रीय अस्पताल में इलाज कराया गया। लेकिन वहां पूरा इलाज नहीं मिलने के बाद न्याय और उपयुक्त इलाज की आस में वो अपनी बेटी को कंधे पर लेकर सीधे सीएम हाउस पहुंच गया। लेकिन यहां से भी उसे एक गार्ड के साथ s.m.s. अस्पताल भिजवा कर इतिश्री कर दी गई। एसएमएस में फिलहाल पीड़ित का बर्न वार्ड में इलाज चल रहा है, लेकिन उसके पिता इस अधूरे इलाज से संतुष्ट नहीं है।
बाईट - पीड़ित के पिता

वहीं आज महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा पीड़ित से मिलने पहुंची। जिन्होंने अस्पताल की ओर से दिए जा रहे इलाज पर सवाल उठाया। साथ ही कहा कि पीड़ित के पिता को मेडिकल रिपोर्ट नहीं दी जा रही। यहां तब की 5 में से तीन आरोपी अभी भी खुले में घूम रहे हैं। उन्होंने सीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि जो मामला सीएम के संज्ञान में आने के बाद भी समस्या बना हुआ है, तो ऐसे में राजस्थान की बेटी न्याय के लिए कहां जाए।
बाईट - सुमन शर्मा, पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष


Conclusion:वाकई 2 महीने बाद भी यदि आरोपी खुले में घूम रहे हैं, और सीएम के संज्ञान में आने के बाद भी पीड़ित को न्याय नहीं मिल रहा, तो सवाल उठने लाजमी हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.